Ravindra Jadeja controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहला टेस्ट मैच नागपुर (Nagpur Test) में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्टेलियाई टीम 64वें ओवर में मात्र 177 रनों पर ऑल आउट हो गई. लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे रविन्द्र जडेजा ने मेहमान टीम के पांच खिलाडियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. शानदार प्रर्दशन के बाद जडेजा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मौहम्मद सिराज से हाथ से कुछ लेकर उंगली पर लगाते हुए नजर आ रहे हैं. अब इस बात को लेकर बहस छिड़ गई है.
रविन्द्र जडेजा को लेकर छिड़ा विवाद
ऑस्टेलिया का स्कोर जब पांच विकेट के नुकसान पर 120 रन था तब रविन्द्र जडेजा के सिराज के हाथ से कुछ लेकर उंगली पर लगाते हुए नजर आ रहा है. फॉक्स स्पोर्ट के ट्वीट को शेयर करते लिखा, "दिलचस्प" ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान एक संदिग्ध क्षण के दर्शन के बाद एक बहस छिड़ गई है. इस ट्वीट के बाद इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने रिप्लाई किया, "वह अपनी घूमती हुई उँगली में क्या लगा रहा है ? ऐसा कभी नहीं देखा"
इस ट्वीट के बाद रविन्द्र जडेजा को लेकर बहस छिड़ गई. बता दें कि जड़ेजा और अश्विन की शानदार गेंदबाजी के कारण पूरी कंगारू टीम मात्र 177 रनों पर सिमट गई. अश्विन ने 16 ओवरों में 42 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया. 177 रनों के जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने के तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 69 गेंदों में 56 रनों की पारी खेलते हुए क्रीज पर मौजूद हैं.
सूर्यकुमार यादव और श्रीकर भरत ने किया टेस्ट डेब्यू
नागपुर टेस्ट में सूर्यकुमार यादव और श्रीकर भरत ने टेस्ट क्रिकेट डेब्यू किया है. सूर्यकुमार यादव वनडे और टी20 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसका उन्हें इनाम मिला है. वही श्रीकर भरत ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा खेल दिखाया है.
नागपुर टेस्ट में दोनों टीम का स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया टीम प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, टॉड मर्फी, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत, रविन्द्र जडेजा, रविचन्द्र अश्विन, अक्षर पटेल, मौहम्मद शमी, मौहम्मद सिराज