वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब बारी टी-20 यानी फटाफट क्रिकेट की है. भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी. विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से मैच खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की युवा ब्रिगेड विश्व कप के फाइनल में मिली हार का कंगारू टीम से हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. आइए पिच रिपोर्ट से लेकर किस टीम का पलड़ा भारी है और सूर्यकुमार कौन सा रिकॉर्ड बना सकते हैं, उसके बारे में जानते हैं.
भारत का पलड़ा भारी
इस टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमों के कप्तान बदल गए हैं. इतना ही नहीं दोनों टीमों में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. जो इंटरनेशनल स्टेज पर अपनी प्रतिभा दिखाने को बेताब हैं. टी-20 क्रिकेट में भारत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया से भारी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 26 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें टीम इंडिया ने 15 मैचों में बाजी मारी है.
टीम इंडिया अपने घर में 'शेर'
ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 मैच जीतने में सफल रही है. एक मैच बेनतीजा रहा है. यहां टीम इंडिया की विनिंग पर्सेंटेज 57.67 है वहीं कंगारू टीम की जीत का प्रतिशत 38.46 है. भारतीय टीम ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 6 में जीत मिली है जबकि 4 मैचों में हार नसीब हुई है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली टी-20 सीरीज साल 2007 में खेली गई थी. दोनों टीमें टी-20 सीरीज में आखिरी बार सितंबर 2022 में भिड़ी थीं, जहां रिजल्ट 2-1 से भारत के पक्ष में रहा था. इस सीरीज को 2024 टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की तैयारियों की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है.
सूर्यकुमार के निशाने पर बाबर का रिकॉर्ड
भले ही वर्ल्ड कप 2023 में सूर्यकुमार यादव कोई खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में सूर्या के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. इस समय इंटरनेशनल T-20 में सूर्या ने 50 पारियों में कुल 1841 रन बनाए हैं. यदि इस टी-20 सीरीज के दौरान पहले दो मैच में सूर्या 159 रन बना पाने में सफल रहे तो बाबर आजम के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम है. बाबर ने 52 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे. वहीं, मोहम्मद रिजवान ने भी 52 पारियों में 2000 रन बनाने का कमाल कर रखा है. यानी यदि सूर्या ने टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में अपनी बल्लेबाजी से कमाल करने में सफल रहे और 159 रन बना लिए तो बाबर और रिजवान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
इतना रन बनाते ही कोहली का तोड़ देंगे रिकॉर्ड
टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने 2000 रन 56 पारियों में पूरा करने में सफलता पाई थी. ऐसे में यहां इस सीरीज के दौरान सूर्या के पास विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. यदि आने वाले 5 मैचों की सीरीज के दौरान सूर्या ने 159 रन पूरा कर लिया तो विराट का रिकॉर्ड टूट जाएगा.
इन रिकॉर्ड्स पर रहेंगी सभी की निगाहें
कैसी खेलती है विशाखापट्टनम की पिच
विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. यहां जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और रनों का अंबार लगता है.
टॉस जीतकर चेज करना ज्यादा फायदेमंद
विशाखापट्टनम ने अब तक कुल 9 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की है, जिसमें से 3 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है. रनों का पीछा करने वाली टीम ने छह मैचों में मैदान मारा है. यानी टॉस जीतकर इस मैदान पर चेज करना ज्यादा फायदे का सौदा नजर आता है.
इस मैदान पर इतना है हाईएस्ट स्कोर
राजशेखर स्टेडियम में अभी तक 3 टी-20 मुकाबले भारत ने खेले हैं. इसमें भारत ने जहां 2 जीते हैं, वहीं मेहमान टीम के खाते में एक जीत गई है. इस ग्राउंड में हाईएस्ट टोटल 179 रन है, जो भारत ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे. साल 2016 में श्रीलंका की टीम यहां 82 रन पर ढेर हो गई थी, जो यहां का न्यूनतम स्कोर है.