
भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी 2025 को कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करेंगे तो इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर (Jos Buttler) करेंगे. आइए जानते हैं कहां देख सकते हैं मैच, कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड्स और ईडेन गार्डन के पिच के मिजाज के बारे में.
मोहम्मद शमी की इतने महीनों बाद हुई वापसी
भारतीय टीम का मुख्य आकर्षण तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं, जिनकी 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है. हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी की टीम में वापसी हुई है. टीम में नया चेहरा ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है, जो सैमसन के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा की जगह लेंगे.
कब से खेला जाएगा मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस पर खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा. टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. पहले मैच को ऑनलाइन डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता है
टी-20 सीरीज का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
1. टी-20 में अभी तक भारत और इंग्लैंड के बीच 24 बार टक्कर हुई है.
2. इसमें से भारत ने 13 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड ने 11 मुकाबलों में बाजी मारी है.
3. भारत पिछले 7 टी-20 मैचों में इंग्लैंड को 5 बार मात दे चुका है.
4. सीरीज की बात करें तो भारत-इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 8 टी20 सीरीज खेली गई हैं. चार में भारत और तीन में इंग्लैंड जीता है. एक सीरीज ड्रॉ रही थी.
ईडन गार्डन में रिकॉर्ड
1. ईडन गार्डन में आखिरी टी-20 मैच साल 2022 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 17 रन से हराया था.
2. ईडन गार्डन पर भारत और इंग्लैंड के बीच साल 2011 में टी-20 मैच खेला गया था. उस मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराया था.
3. टी-20 में भारत बनाम इंग्लैंड आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने 68 रनों से बाजी मारी थी.
4. भारत ने ईडन गॉर्डन में अबतक कुल 6 टी-20 मैच जीते हैं और एक में टीम को हार मिली है.
5. इंग्लैंड ने इस मैदान पर दो टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
6. भारत का ईडन गार्डन्स में सर्वोच्च स्कोर 186 रन का है, जो उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था.
गेंदबाज या बल्लेबाज कौन मारेगा बाजी
ईडन गार्डन का मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. यहां की पिच पर गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है. बल्लेबाज यहां चौके-छक्कों की बरसात करते हैं. मैदान का ऑउटफील्ड काफी तेज होता है जिससे बल्लेबाज यहां आसानी से रन बनाते हैं. ईडन गार्डन में काली मिट्टी की पिच होती है. शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. इस पिच पर स्पिनर्स भी जलवा दिखा सकते हैं. ओस की वजह से गेंदबाजों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है.
इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए एवरेज टोटल 175 रन है. इस मैदान पर खेले गए अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की बात करें तो अब तक 5 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम विजयी रही है, जबकि 7 मौकों पर चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है. इस मैदान में अब तक सिर्फ एक बार 200 रन का आंकड़ा पार हुआ है, जो पाकिस्तान ने 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. पाकिस्तान के 201 रनों के उस रिकॉर्ड को अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है. ईडन गार्डन में सबसे छोटा टीम स्कोर बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड मैच में 70 रन पर 10 विकेट है. यहां सबसे बड़ा रनचेज 162/4 (भारत vs वेस्टइंडीज) हैं. सबसे छोटा डिफेंड किया गया स्कोर 186/5 (भारत vs वेस्टइंडीज) है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर). अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर.
इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद, मार्क वुड.