scorecardresearch

IND vs ENG 3rd ODI Match: गिल-अय्यर और विराट का बैटिंग में धमाल, बॉलिंग में हर्षित-अर्शदीप और हार्दिक का कमाल, भारत ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड का किया सूपड़ा साफ

India Won the Third ODI Match from England: मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 357 रनों का विशाल टारगेट इंग्लैंड को दिया था. इसके जवाब इंग्लैंड टीम 34.2 ओवर में सिर्फ 214 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह से भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से हरा दिया.

India Won the Third ODI Match from England India Won the Third ODI Match from England
हाइलाइट्स
  • भारत ने इंग्लैंड को दिया था 357 रनों का टारगेट 

  • इंग्लैंड की पूरी टीम 214 रनों पर हो गई ढेर

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया (Team India) ने 142 रनों से जीत लिया. भारत की यह इंग्लैंड पर दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के हीरो शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या रहे.

13 साल बाद इंग्लैंड को किया क्लीन स्वीप
अहमदाबाद में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया. इससे पहले इस सरीज के खेले गए दो मैचों में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया था. इस तरह से भारत ने इंग्लैंड को 13 साल बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. टीम इंडिया इससे पहले अक्टूबर 2011 में इंग्लैंड टीम को 5 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. 

इतने रनों का दिया था टारगेट
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 357 रनों का विशाल टारगेट इंग्लैंड को दिया था. इसके जवाब इंग्लैंड टीम 34.2 ओवर में सिर्फ 214 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह से भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से हरा दिया. शुभमन गिल ने जहां शतकीय पारी खेली, वहीं विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारियां खेली. हालांकि टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पिछले मैच में शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दो गेंद पर एक रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद गिल और कोहली ने मोर्चा संभाला. 

सम्बंधित ख़बरें

कोहली ने सात चौके और एक छक्का की मदद से 55 गेंदों में 52 रन बनाए. गिल ने 102 गेंदों में 112 रन बनाए. इसमें उनके 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. श्रेयस अय्यर ने 64 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेली. इसमें उनके आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे. केएल राहुल ने 29 गेंदों में 40 रन बनाए. इसमें उनके तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा. हार्दिक पंड्या ने 17 रन, अक्षर पटेल ने 13, हर्षित राणा ने 13, वॉशिंगटन सुंदर ने 14 और अर्शदीप सिंह ने दो रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाज आदिल राशिद ने 64 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. मार्क वुड ने दो विकेट, गस एटकिंसन, साकिब महमूद और जो रूट ने एक-एक विकेट चटकाए. 

सिर्फ इतने रनों पर सिमटी गई इंग्लैंड की पूरी टीम
357 रनों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मैदान पर उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 34.2 ओवर में 214 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन और टॉम बैंटन ने सबसे अधिक 38-38 रन बनाए. बेन डकेट ने 34 रन, जो रूट ने 24 और फिल सॉल्ट ने 23 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने  2-2 विकेट अपने नाम किए. वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.

गिल को मिला यह अवॉर्ड
गिल को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. इसके साथ ही उन्हें आखिरी वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया. गिल ने तीन मैचों में 86.33 की बेहतरीन औसत से कुल 259 रन जोड़े. उन्होंने नागपुर में पहले मुकाबले में 96 गेंदों में 87 और कटक में दूसरे मैच में 52 गेंदों में 60 रन बनाए थे. गिल ने अहमदाबाद वनडे में 102 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली. गिल ने प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद कहा कि अहमदाबाद में शतक उनकी बेहतर पारियों में से एक था.

भारत की इंग्लैंड के खिलाफ रनों के हिसाब से सबसे बड़ी वनडे जीत 
1. 158 रन: राजकोट, 2008
2. 142 रन: अहमदाबाद, 2025
3. 133 रन: कार्डिफ, 2014
4. 127 रन: कोच्चि, 2013
5. 126 रन: हैदराबाद, 2011

तीसरे वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह.

तीसरे वनडे में इंग्लैंड की प्लेइंग-11 
बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, टॉम बैंटन, गस एटकिंसन, मार्क वुड, आदिल राशिद, साकिब महमूद.