scorecardresearch

IND vs ENG 5th T20: पहले बैट फिर बॉल...अभिषेक के तूफान में उड़े अंग्रेज, रिकॉर्डतोड़ मैच में इंग्लैंड की बुरी हार, जानिए पूरे मैच की कहानी

मुंबई में भारत ने पांचवां और आखिरी टी-20 मैच जीत लिया है. वानखेड़े स्टेडियम में अभिषेक शर्मा के तूफान में इंग्लैंड टीम पूरी तरह से ढह गई. भारत ने 4-1 से सीरीज जीत ली है.

India Won in 5th T20( Photo Credit: PTI) India Won in 5th T20( Photo Credit: PTI)
हाइलाइट्स
  • भारत ने टी-20 सीरीज सीरीज जीती

  • अभिषेक शर्मा ने कई रिकॉर्ड बनाए

मुंबई में भारत ने पांचवां और आखिरी टी-20 मैच जीत लिया है. वानखेड़े स्टेडियम में अभिषेक शर्मा के तूफान में इंग्लैंड टीम पूरी तरह से ढह गई. भारत ने 4-1 से सीरीज जीत ली है.

अभिषेक शर्मा की सेंचुरी के बदौलत टीम इंडिया ने 247 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 97 रन ही बना पाई. टीम इंडिया ने 150 रन से मैच जीत लिया है. 

अभिषेक शर्मा ने बल्ले से तो कमाल किया ही, बॉलिंग में भी जलवा दिया. अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. भारत ने मुंबई को कैसे फतह किया. आइए इस बारे में जानते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

अभिषेक ने तोड़े ये रिकॉर्ड
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया. अभिषेक शर्मा ने 37 बॉल पर शतक मारा. अभिषेक शर्मा टी-20 में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा के नाम 35 बॉल पर सेंचुरी है.

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 135 रनों की पारी खेली. टी-20 इंटरनेशनल में अभिषेक शर्मा एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन वाले भारतीय भी बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम था. अभिषेक एक टी-20 मैच में शतक और दो विकेट लेने वाले पहले इंडियन खिलाड़ी बन गए हैं.

अभिषेक शर्मा ने इस पारी में केएल राहुल का भी एक रिकॉर्ड तोड़ा है. भारत की ओर से अभिषेक टी-20 में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. अब अभिषेक से आगे सिर्फ युवराज सिंह हैं. युवराज ने 12 बॉल पर फिफ्टी जड़ी थी.

पहाड़ जैसा टारगेट
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया. संजू और अभिषेक ओपन करने गए. पहले ओवर से भारत ने तेज शुरूआत की. हालांकि, संजू सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए. तिलक वर्मा ने भी बीच में अच्छे शॉट लगाए. दूसरी तरफ से अभिषेक शर्मा ताबड़तोड़ खेलते रहे.

वानखेड़े में अभिषेक ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी. एक समय तो लग रहा था कि टीम इंडिया 300 रन बना लेगी. लगातार गिरे विकेट के चलते टीम इंडिया 300 तक नहीं पहुंच पाई. भारत ने 20 ओवर में 247 रन बनाए. अभिषेक ने सबसे ज्यादा 54 बॉल पर 135 रन बनाए. 

अभिषेक ने अपनी इस पारी में 13 गगनचुंबी छक्के और 7 चौके जड़े. तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने भी थोड़ा-थोड़ा साथ दिया. तिलक ने 24 और शिवम दुबे ने 30 रन बनाए. इंग्लैंड के सभी बॉलर्स की अच्छी पिटाई हुई.

97 पर ढेर
पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही. बेन डकेट बिना खाता खोले आउट हो गए. शमी ने लंबे समय बाद टी-20 इंटरनेशन क्रिकेट में विकेट लिया. 

इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज आते रहे और जाते रहे. फिल सॉल्ट ने 23 बॉल पर 55 रनों की तेज पारी. फिल सॉल्ट का इंग्लैंड के किसी और बल्लेबाज ने साथ नहीं दिया. इंग्लैंड 10 ओवर में ही 97 रन पर ही ढेर गई. 

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा अभिषेक, वरुण और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लिए. रवि बिश्नोई को 1 विकेट मिला. भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज 4-1 से जीत ली है. अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी.