scorecardresearch

IND vs ENG 2nd T20: तिलक वर्मा ने इंग्लैंड से छीनी जीत, चेन्नई में भी हारे अंग्रेज, हारा हुआ मैच ऐसे जीती टीम इंडिया

चेन्नई में हुए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया है. इस रोमांचक मैच में तिलक वर्मा ने इंग्लैंड से जीत छीनी. भारत अब सीरीज में 2-0 से आगे है.

India Won 2nd T20 Against England (Photo Credit: Getty) India Won 2nd T20 Against England (Photo Credit: Getty)
हाइलाइट्स
  • भारत ने इंग्लैंड को चेन्नई में भी हराया

  • टीम इंडिया को दो विकेट से जीत मिली

भारत से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच जीत लिया है. तिलक वर्मा की शानदार बैटिंग के चलते टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है.  चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत के समय काफी पीछे थे लेकिन तिलक वर्मा ने इंग्लैंड से जीत छीन ली.

भारत ने दूसरा टी-20 मैच 2 विकेट से जीत लिया है. इंग्लैंड ने 20 ओवर में 165 रन बनाए थे. एक समय भारत के 78 पर 5 विकेट थे. उसके बाद तिलक वर्मा ने कमान संभाली और भारत की जीत की दहलीज तक ले गए.

भारत की ओर से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. इस मैच के जीतने से पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे हो गया है.

सम्बंधित ख़बरें

सूर्या ने जीता टॉस
भारत के कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में ही कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया. अर्शदीप ने मैच की चौथी बॉल पर साल्ट को 4 रन पर आउट कर दिया. दूसरा विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिया.

इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय बॉलिंग के सामन ज्यादा खास नहीं कर पाए. कप्तान जोस बटलर ने जरूर 30 बॉल पर 45 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड ने 165 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अक्षर पटेल और वरुण चक्रवती ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा अर्शदीप, हार्दिक, अभिषेक शर्मा और सुंदर को 1-1 विकेट मिला.

लड़खड़ाई इंडिया
166 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही. पहला विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में गिरा. अभिषेक दूसरे ओवर में मार्क वुड का शिकार बन गए. अभिषेक ने 12 रन बनाए. संजू भी जल्दी ही आउट हो गए. अगले कुछ ओवर इंडिया के लिए अच्छे नहीं रहे. 

10 ओवर से पहले भारत की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई. कप्तान सूर्यकुमार यादव 12 रन, ध्रुव जुरेल 4 रन और हार्दिक पंड्या 7 रन बनाकर आउट हुए. इस मोड़ पर अगर एक विकेट और गिरता तो भारत की हार पक्की थी. तिलक वर्मा एक छोर पर डटे हुए थे. वाशिंगटन सुंदर ने तिलक का साथ दिया.

तिलक ने दिलाई जीत
तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर के बीच 38 रनों की बेहद अहम पार्टनरशिप हुई. वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद टीम इंडिया फिर से लड़खड़ा गई. अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह भी जल्दी आउट हो गए.

तिलक वर्मा टीम को संभाले रहे और रन भी बनाते रहे. आखिरी ओवर में तिलक वर्मा क्रीज पर रहे. पहली गेंद पर दो रन और फिर चौका मारकर टीम को जीत दिलाई. तिलक वर्मा ने 72 रनों की पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े. सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा.