
टी-20 सीरीज के बाद अब भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज (IND vs ENG ODI Series) होनी है. सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 4-1 से टी-20 सीरीज जीती. 6 फरवरी से भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी.
50 ओवर के मैच की सीरीज के मैच नागपुर, कटक और अहमदाबाद में होंगे. वनडे सीरीज में संजू सैमसन और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों की छुट्टी होगी. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई खिलाड़ियों की एंट्री होगी.
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ये सीरीज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) की तैयारी के लिए काफी अहम है. टी-20 सीरीज के कई खिलाड़ी वनडे सीरीज में नहीं दिखाई देंगे. वनडे सीरीज में किन खिलाड़ियों की एंट्री होगी और कौन-से खिलाड़ी नहीं दिखाई देंगे? आइए इस बारे में जानते हैं.
नहीं दिखेंगे ये प्लेयर्स
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. टी-20 सीरीज में खेलने वाले ज्यादातर प्लेयर्स इसका हिस्सा नहीं हैं. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल समेत टी-20 सीरीज के 10 खिलाड़ी वनडे सीरीज में नहीं दिखाई देंगे. संजू, अभिषेक, तिलक, सूर्या, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने सभी पांच मैच खेले.
इन खिलाड़ियों में रमनदीप सिंह को एक भी मैच में मौका नहीं मिला. वहीं रिंकू सिंह ने सीरीज में तीन मैच खेले हैं. इसके अलावा शिवम दुबे और ध्रुव जुरेल ने दो टी-20 मैच खेले. ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
रोहित-कोहली IN
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा भारत के कप्तान होंगे. विराट कोहली भी लंबे समय के बाद वनडे खेलते दिखाई देंगे. रोहित और विराट लगभग 6 महीने के बाद वनडे मैच खेलने उतरेंगे.
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रविन्द्र जडेजा, केएल राहुल और ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है. ये सभी खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का हिस्सा थे. श्रेयर अय्यर भी लंबे समय बाद टीम से जुड़े हैं. अय्यर ने आखिरी वनडे मैच अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
टी-20 से वनडे में
वनडे सीरीज में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो टी-20 का भी हिस्सा थे. मोहम्मद शमी लंबे समय बाद वनडे सीरीज में वापस आ रहे हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी टीम का हिस्सा हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये सीरीज तैयारी की तरह है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज में सभी खिलाड़ियों की तैयारी को पुख्ता करना चाहेंगे. ऐसे में तीन वनडे में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, ये देखना दिलचस्प होगा.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा.