Virat Kohli vs England in T20I: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का पहला सेमीफाइनल (Semi Final) मुकाबला गुरुवार को दिन में खेला जा चुका है. इसमें अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अब दूसरा सेमीफाइनल भारत (India) और इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेला जाना है.
अभी तक अजेय है टीम इंडिया
गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में मैच भारतीय समयानुसार आज रात 8 बजे से शुरू होगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में अभी तक टीम इंडिया इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी है. टीम इंडिया जहां ये 5वां सेमीफाइनल खेल रही है तो वहीं इंग्लैंड की टीम लगातार चौथा सेमीफाइनल खेलने मैच पर उतरेगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल की विजेता टीम का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा. विराट कोहली (Virat Kohli) का सेमीफाइनल में रिकॉर्ड धांसू है. हर सेमीफाइनल मैच में उनका बल्ला खूब बोला है. यदि इस बार उनका बल्ला चला तो वे अकेले इंग्लैंड के बॉलरों की धज्जियां उखाड़ सकते हैं. आइए जानते हैं किंग कोहली का रिकॉर्ड कैसा है?
सेमीफाइनल में इतने रन बना चुके हैं कोहली
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली टी-20 विश्व कप में अभी तक तीन बार सेमीफाइनल मैच खेल चुके हैं. तीनों बार किंग कोहली ने 50 रनों से अधिक बनाए हैं. टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में कोहली ने 40 गेंदों में 50 रन बनाए थे.
टी-20 विश्व कप 2016 के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने 47 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इससे पहले साल 2014 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए थे. उस मैच में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था.
इंग्लैंड के खिलाफ कोहली का शानदार है रिकॉर्ड
टी-20 इंटरनेशनल मैच में विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. किंग कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 39 टी-20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 39.93 की औसत और 135.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 639 रन बनाए हैं. इसमें विराट के नाबाद 80 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ पांच अर्धशतक भी शामिल हैं. टी-20 विश्व कप में कोहली ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ 2 मैच खेले हैं.
इसमें 45.00 की औसत और 125.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 90 रन बनाए हैं. टी-20 विश्व कप 2012 में कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंदों में 40 रन बनाए थे. भारत ने यह मुकाबला 90 रनों से जीता था. टी-20 विश्व कप 2022 में कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 40 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में इंग्लैंड टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.
अब तक बना चुके हैं इतने रन किंग कोहली
विराट कोहली टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने इस टूर्नामेंट में अब तक 33 मैचों में 60.35 की औसत और 129.09 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,207 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाबाद 89 रन के साथ 14 अर्धशतक शामिल है.
विराट कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अबतक कुल 123 टी-20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 115 पारियों में 48.84 की औसत से 4103 रन बनाए हैं. विराट कोहली के नाम टी-20 फॉर्मेट में 1 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है. कोहली ने अब तक के अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है.
इस विश्व कप में अभी तक कोहली का बल्ला रहा है खामोश
टी-20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली का बल्ला अभी तक उतना नहीं बोला है. वह अभी तक इस विश्व कप में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. वह अब तक 6 पारियों में 11.00 की औसत और 100.00 की स्ट्राइक रेट से 66 रन ही बना सके हैं. इस विश्व कप में उनका सर्वोच्च स्कोर 37 रन रहा है. इसे उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. कोहली दो पारियों में अपना खाता भी नहीं खोल सके हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-इंग्लैंड के स्क्वॉड
भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड टीमः जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉप्ली और मार्क वुड.