IND vs NZ ODI: भारत और न्यूजीलैंड की बीच हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने किवी टीम को 12 रनों से हराया दिया है. भारत की तरफ से सुभमन गिल शानदार दोहरा शतक लगाया. गिल की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 350 रनों का लक्ष्य रखा. न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ( Michael Bracewell ) ने शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. इस मैच में शुभमन गिल और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक-एक विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है.
शुभमन गिल का शानदार दोहरा शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ( Shubman Gill ) ने दोहरा शतक लगाया. गिल ने 149 गेंदों में 208 रनों (19 चौके और 9 छक्कें ) की पारी खेली. अपनी शानदार पारी की बदोलत सुभमन गिल सबसे कम उम्र में ( 23 साल ) दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा गिल भारत की तरह दोहरा शतक लगाने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
बुधवार को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया. रोहित वनडे में भारत की तरह से सर्वाधिक छक्कें लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित के नाम 125 छक्कें है. इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया की पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( 123 छक्के ) के नाम था. तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर के नाम 71 छक्कों हैं. विराट कोहली 66 छक्कों के साथ चौथे और युवराज सिंह 65 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
माइकल ब्रेसवेल की शानदार पारी गई बेकार
350 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लगातार अंतराल पर किवी टीम के विकेट गिरते रहे. 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए माइकल ब्रेसवेल मैच को टीम को संभाला. ब्रेसवेल ने 78 गेंदों में 140 रनों (12 चौके और 10 छक्के ) शतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत मैच के अंतिम ओवर तक रोमांच बरकरार रहा. ब्रेसवेल ने शानदार पारी जरूर खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा सके.
भारत की तरह से दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
बल्लेबाज |
मैच |
सचिन तेंदुलकर |
200 (2010) बनाम साउथ अफ्रीका |
विरेंद्र सहवाग |
219 ( 2011) बनाम वेस्टइंडीज |
रोहित शर्मा |
209 ( 2013 ) बनाम साउथ अफ्रीका |
रोहित शर्मा |
264 ( 2014 ) बनाम श्रीलंका |
रोहित शर्मा |
208 ( 2017 ) बनाम श्रीलंका |
ईशान किशन |
210 (2022) बनाम बांग्लादेश |
शुभमन गिल |
208 ( 2023 ) बनाम न्यूजीलैंड |