scorecardresearch

IND vs SA, 3rd ODI: साउथ अफ्रीका को हरा सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया, चौके-छक्के लगेंगे या गेंदबाज दिखाएंगे जलवा, जानें पार्ल की पिच रिपोर्ट

केएल राहुल के नेतृत्व में टीम इंडिया के खिलाड़ी पार्ल के बोलैंड पार्क में साउथ अफ्रीका से भिड़ने को तैयार हैं. भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2018 में अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी. केएल राहुल एंड कंपनी आज उस इतिहास को दोहराने की कोशिश करेगी. 

Team India ( file photo) Team India ( file photo)
हाइलाइट्स
  • भारतीय समयानुसार मुकाबला शाम 4.30 बजे शुरू होगा

  • बोलैंड पार्क में बल्लेबाजों का रहता है बोलबाला

टीम इंडिया आज यानी 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका को हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को फतह करने के लिए मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमें पार्ल के बोलैंड पार्क में आमने-सामने होंगी. सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका 1-1 की बराबरी पर हैं. आइए जानते हैं कहां देख सकते हैं फ्री में मैच और कैसी है पिच रिपोर्ट?

ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड्स
भारत साउथ अफ्रीका में पिछली बार 2018 में सीरीज जीता था. उस समय भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे. उसके बाद 2022 में केएल राहुल की कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा था. राहुल इस बार उस कमी को पूरा करना चाहेंगे. दक्षिण अफ्रीका ने पार्ल में नौ मैच खेले हैं. इस दौरान आठ मुकाबले जीते हैं. उसे सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैदान पर भारत ने पांच मैच खेले हैं. इस दौरान दो जीते हैं और दो हारे हैं. जिम्बाब्बे के खिलाफ 1997 में मैच टाई हो गया था. 

भारत का औसत स्कोर बेहतर
बोलैंड पार्क में दक्षिण अफ्रीका का औसत स्कोर 170 रन है. वहीं, भारत का औसत स्कोर 268 रन है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां दो वनडे मैच हुए हैं. अफ्रीकी टीम ने दोनों मैच जीते हैं. ऐसे में भारत को सीरीज जीतने के लिए पहली बार पार्ल में जीत भी हासिल करनी होगी. 

बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है बोलैंड पार्क की पिच 
बोलैंड पार्क की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यहां बल्लेबाजा खूब रन बनाते हैं. हालांकि, स्पिनर और तेज गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मुकाबले जीते हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने 6 मुकाबले जीते हैं. इस पिच पर पिछले छह मैचों में पांच बार 250 प्लस का स्कोर बना है.

पार्ल में मौसम का हाल
मैच डे के दिन पार्ल में गर्मी और धूप रहने की उम्मीद है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान वर्षा की संभावना बिल्कुल नहीं है. तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मैच डे-नाइट है और भारतीय समय अनुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

कहां देख सकते हैं मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. यहां आप अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं. डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकते हैं. तीसरा वनडे मुकाबला आप ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं. मोबाइल पर आप फ्री में मैच देख सकेंगे. वहीं, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर मैच देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी.

इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारत: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, रिंकू सिंह, आकाश दीप, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर.

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), नांद्रे बरगर, टोनी डि जोर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन, लिजाद विलियम्स और ब्यूरान हेंड्रिक्स.