
IND vs SA 3rd T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 106 रनों से हरा दिया. कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन के बदौलत मेजबान टीम को 95 रनों पर ढेर कर दिया, तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतकीय पारी खेली.
सूर्यकुमार यादव की शानदार कप्तानी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया, जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम को हार सामना करना पड़ा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और आखिरी मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर किया. इस मैच में शतक लगाने के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव के लिए यह सीरीज भी शानदार रही. इसी परफॉर्मेंस के वजह से सूर्या को 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द सीरीज' के खिताब से नवाजा गया.
Captain @surya_14kumar is adjudged Player of the Series 🙌
— BCCI (@BCCI) December 14, 2023
His fine form in T20I continues 👌#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/82wXsLvamZ
टीम इंडिया ने बनाया सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड
आखिरी टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. सूर्या ब्रिगेड ने 106 रनों से हराकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में रनों की लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जस्के, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स.