Team India Defeated South Africa: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज (T-20 Series) का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में 13 नवंबर 2024 की रात को खेला गया. इसमें भारतीय टीम ने तिलक वर्मा (Tilak Varma) के शतक और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के अर्धशतक के बदौलत साउथ अफ्रीका को 11 रनों से हरा दिया.
भारत ने जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य दिया था जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 208 रन ही बना पाई. इस तरह से भारत ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. आखिरी मुकाबला 15 नवंबर 2024 को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. इस मैच को जीतते ही भारत इस सीरीज पर कब्जा जमा लेगा.
मैच के शुरुआत में ही भारत को लगा जोर का झटका
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ने मैच की दूसरी बॉल पर ही संजू सैमसन को आउट कर दिया. संजू जीरो रन पर आउट हुए. इस तरह मैच के शुरुआत में ही भारत को जोर का झटका लगा. इसके बाद भारतीय पारी को तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने संवारा.
कोच और कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे तिलक वर्मा
कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच ने तिलक वर्मा को बैटिंग में प्रमोट कर तीसरे नंबर खेलने के लिए मैदान पर भेजा था. तिलक ने कोच और कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए दमदार शतक जड़ डाला. यह तिलक वर्मा के इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है. तिलक वर्मा ने 32 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और जोरदार बैटिंग करते हुए 51 गेंदों पर शतक बनाने में कामयाब रहे.
अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बनाए 50 रन
भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 24 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए. डेब्यूटेंट रमनदीप सिंह ने 6 गेंदों पर ताबड़तोड़ 15 रन बनाए. हार्दिक पंड्या 18 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान सूर्यकुमार यादव 4 गेंद पर एक रन ही बना सके. रिंकू सिंह 13 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह से भारत ने छह विकेट पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया था. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एंडिले सिमेलाने ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
साउथ अफ्रीका की शुरुआत रही थी अच्छी
लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी रही थी. रीजा और रयान के बीच पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी हुई. रिकेल्टन 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए. रीजा ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाए.ट्रिस्टन स्टब्स 12 ने गेंदों पर 12 रन, एडन मार्करम ने 18 गेंदों पर 29 रन, डेविड मिलर ने 18 गेंदों पर 18 रन, हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों पर 41 रन और मार्को यानसेन ने 17 गेंदों पर 54 रन बनाए. इस तरह से साउथ अफ्रीका की टीम 208 रन ही बना पाई और भारत ने मुकाबला जीत लिया. भारत ने पहले मैच में 61 रनों से जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से मैच जीता था.
भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
भारतीय टीमः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती.
साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज और लुथो सिपम्ला.