टीम इंडिया गुरुवार, 5 जनवरी, 2023 को पुणे में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में भिड़ने के लिए तैयार है. भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरिज को इसी मैच में समेटना चाहेगी. आपको बता दें कि भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज के पहले मैच में मंगलवार को भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया.
यह शिवम मावी के लिए ड्रीम डेब्यू रहा क्योंकि युवा तेज गेंदबाज चार विकेट झटके. इससे पहले, भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका के लिए 163 रनों का लक्ष्य निर्धारित करने में कामयाब रहे. दीपक हुड्डा (23 रन पर नाबाद 41) और अक्सर पटेल (20 रन पर नाबाद 31) की 68 रन की साझेदारी फायदेमंद साबित हुई.
पुणे में होगा मैच
भारत बनाम श्रीलंका का दूसरा टी20 मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे (महाराष्ट्र) में खेला जाएगा. भारतीय टी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या और श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका गुरुवार, 5 जनवरी को शाम 6.30 बजे (आईएसटी) टॉस करेंगे. और मैच शाम करीब 7 बजे (आईएसटी) से शुरू होगा.
भारत टी20 टीम (प्लेइंग 11): हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), युजवेंद्र चहल, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, इशान किशन (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, उमरान मलिक, शिवम मावी, अक्षर पटेल , हर्षल पटेल, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी.
श्रीलंका टी20 टीम (प्लेइंग 11): दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, कुसाल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असालंका, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमारा, अविष्का फर्नांडो, एशेन बंडारा, प्रमोद मदुशन, दुनिथ वेलालगे, नुवान तुषारा, कसुन राजिथा, सदीरा समरविक्रमा.
मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और एचडी चैनल) पर देख सकते हैं. साथ ही, मैच Disney+ Hotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.