scorecardresearch

Ind Vs SL, 2nd T20I: टी-20 मैच में भारत को करना पड़ा हार का सामना, श्रीलंका ने 16 रनों से दी मात 

Ind Vs SL: टी-20 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका ने 16 रनों से मात दे दी है.

  Ind Vs SL Ind Vs SL
हाइलाइट्स
  • श्रीलंका ने 16 रनों से दी मात

  • पुणे में था मैच

दूसरे टी20 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने भारत को 16 रनों से हरा दिया है. बताते चलें, भारत को दूसरे टी20 मैच में 207 रनों का टारगेट मिला था. श्रीलंका ने तूफानी पारी खेलते हुए ये मैच अपने नाम किया है. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने 56 रन बनाए वहीं कुसल मेंडिस और चरित असलंका ने भी काफी अच्छी पारी खेली. 

इंडिया आठ विकेट पर 190 रन ही बना पाई. इसमें अक्षर पटेल ने 31 गेंदों पर 65 रन बनाए, सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 53 बनाए. हालांकि, फिर भी भारत मैच अपने नाम नहीं कर सकी. आखिरी ओवर में भारत को 21 रन बनाने थे लेकिन आखिरी मौके पर अक्षर पटेल आउट हो गए.
 
गौरतलब है कि टीम इंडिया का ये मैच गुरुवार को पुणे में श्रीलंका के साथ हुआ. इससे पहले भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज के पहले मैच में मंगलवार को भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया था. लेकिन गुरुवार को हुए मैच में भारत मैच अपने नाम नहीं कर पाया. 

भारत टी20 टीम (प्लेइंग 11)

भारत टी20 टीम में हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), युजवेंद्र चहल, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, इशान किशन (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, उमरान मलिक, शिवम मावी, अक्षर पटेल , हर्षल पटेल, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी शामिल थे.
 
श्रीलंका टी20 टीम (प्लेइंग 11)

वहीं अगर बात करें श्रीलंकाई टीम की तो इसमें टीमदासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, कुसाल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असालंका, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमारा, अविष्का फर्नांडो, एशेन बंडारा, प्रमोद मदुशन, दुनिथ वेलालगे, नुवान तुषारा, कसुन राजिथा, सदीरा समरविक्रमा शामिल रहे.