scorecardresearch

WTC Final Points Table: इंदौर टेस्ट में हार के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है भारत, जानिए क्या है समीकरण

WTC Scenario: इंदौर टेस्ट के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की टीमों को लेकर चर्चा तेज हो गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंच गई है. जबकि टीम इंडिया को अभी इंतजार करना होगा. अहमदाबाद टेस्ट मैच निर्णायक हो सकता है. अगर टीम इंडिया उस टेस्ट मैच में हारती है तो श्रीलंका और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के नतीजों का इंतजार करना होगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में भारत और श्रीलंका शामिल (Photo/Twitter) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में भारत और श्रीलंका शामिल (Photo/Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की टीमों के लिए तस्वीर साफ होने लगी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम को फाइनल का टिकट मिल गया है. इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया को 9 विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना पक्का हो गया है. जबकि फाइनल की दूसरी टीम के नाम के लिए अभी इंतजार करना होगा. फाइनल की दूसरी टीम के लिए भारत और श्रीलंका दौड़ में शामिल हैं. इंदौर टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है. लेकिन अभी भी टीम के पास फाइनल खेलने का मौका है. चलिए आपको बताते हैं कि भारत WTC के फाइनल में दूसरी टीम कैसे बन सकता है.

WTC फाइनल से पहले भारत को कितना टेस्ट खेलना है-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जल्द पहुंचने की उम्मीद लगाए बैठे फैंस को बड़ा झटका लगा है. इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह से हराया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे दिन ही 9 विकेट से मैच जीत लिया है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को WTC के फाइनल का टिकट मिल गया है. जबकि टीम इंडिया का इंतजार और बढ़ गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले टीम इंडिया को सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलना है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला ये टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी मैच भी है. अभी भी भारत के लिए WTC फाइनल में पहुंचने का रास्ता खुला हुआ है.

इंदौर टेस्ट के बाद अंक तालिका में कहां है भारत-
इंदौर टेस्ट में हार के बाद भी टीम इंडिया के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की पूरी उम्मीद है. टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया का डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में प्वाइंट परसेंटेज 68.52 फीसदी हो गया है. जबकि टेस्ट में हार के बाद WTC प्वाइंट्स टेबल में भारत का प्वाइंट परसेंटेज 60.29 हो गया है. जबकि श्रीलंका का पीटीसी 53.33 है. भले ही टीम टेबल में दूसरे नंबर पर है. लेकिन अभी भी WTC का फाइनल खेलना पक्का नहीं हुआ है. इसके लिए टीम इंडिया के साथ श्रीलंका की टीम भी दौड़ में शामिल है.

अहमदाबाद में जीत पर फाइनल का टिकट पक्का-
टीम इंडिया के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले एक टेस्ट खेलने का मौका है. अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले को अगर टीम इंडिया जीत लेती है तो उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा. फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से तय हो जाएगा. इसके बाद अगर श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट जीत भी लेती है, इसके बावजूद टीम इंडिया WTC फाइनल खेलेगी.

अहमदाबाद में हार पर फंसेगा पेंच-
टीम इंडिया अगर अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार जाती है या मैच ड्रॉ हो जाता है तो मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.  इस स्थिति में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के नतीजों का इंतजार करना होगा. ऐसे में भारत चाहेगा कि न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दो मैचों में से कम से कम एक मैच में श्रीलंका को हरा दे. अगर श्रीलंका एक भी टेस्ट मैच हार जाता है तो टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: