scorecardresearch

India vs England Test Match: इंग्लैंड को हराने के बाद प्वाइंट टेबल में भारत को हुआ फायदा, Team India इस मामले में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका सहित अन्य टीमों से निकली आगे

Team India ने पांच टेस्ट मैचों में से तीन को जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है. इंग्लैंड को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है. अब आखिरी मुकाबला 7 मार्च 2024 से धर्मशाला में खेला जाएगा. इस मुकाबले को भी फतह करने के लिए रोहित सेना तैयार है.

Team India Team India
हाइलाइट्स
  • फरवरी 2013 से घरेलू मैदान पर एक भी सीरीज नहीं हारी है टीम इंडिया

  • भारत ने लगातार 17 सीरीज जीतने का बनाया रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट मुकाबला खेला गया. इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही भारत ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसे तोड़ना दुनिया की अन्य टीमों के लिए नामुमकिन जैसा होगा. जी हां, भारत को 11 सालों से उसकी धरती पर हराकर कोई भी देश टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. टीम इंडिया लगातार 17 सीरीज जीतकर अजेय है.

2013 से घरेलू मैदान पर एक भी सीरीज नहीं गंवाया
टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर फरवरी 2013 से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाया है. टीम इंडिया ने इस दौरान सभी बड़ी टीमों को मात दी है. ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, इंग्लैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराकर सीरीज अपने नाम भारत ने किया है. भारत ने अपने देश में लगातार सीरीज जीतने के मामले में दुनिया की सभी टीमों को पीछे छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया टीम अपने देश में लगातार 10 टेस्ट सीरीज, वेस्टइंडीज की टीम घरेलू मैदान पर 8 टेस्ट सीरीज जीत चुकी है. भारतीय टीम 17 लगातार घरेलू टेस्ट सीरीज जीत इन सभी टीमों से काफी आगे निकल चुकी है. 

लगातार घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने वाले देश
1. भारतः फरवरी 2013 से अभी तक लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज.
2. ऑस्ट्रेलियाः नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक 10 टेस्ट सीरीज.
3. ऑस्ट्रेलियाः जुलाई 2004 से नवंबर 2008 तक 10 टेस्ट सीरीज.
4. वेस्टइंडीजः मार्च 1976 से फरवरी 1986 तक 8 टेस्ट सीरीज.
5. वेस्टइंडीजः मार्च 1998  से नवंबर 2001 तक 7 टेस्ट सीरीज.
6. साउथ अफ्रीकाः मई 2009 से मई 2012 तक 7 टेस्ट सीरीज.

सम्बंधित ख़बरें

कब और किन देशों से टीम इंडिया ने सीरीज जीती
1. फरवरी 2013 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीती.
2. नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज से जीती सीरीज. 
3. नवंबर 2015 में साउथ अफ्रीका से सीरीज जीती. 
4 . सितंबर 2016 में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज अपने नाम की. 
5. नवंबर 2016 में इंग्लैंड से सीरीज जीती. 
6. फरवरी 2017 में बांग्लादेश से सीरीज जीती. 
7. फरवरी 2017 में ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीती. 
8. नवंबर 2017 में श्रीलंका से सीरीज जीती. 
9. जून 2018 में अफगानिस्तान को हरा सीरीज अपने नाम किया. 
10. अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज से सीरीज जीती. 
11. अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका से सीरीज जीती. 
12. नवंबर 2019 में बांग्लादेश से सीरीज जीती. 
13. साल 2020-21 में इंग्लैंड से सीरीज जीती. 
14. 2021 में न्यूजीलैंड से सीरीज जीती. 
15. साल 2022 में श्रीलंका से सीरीज जीती. 
16. साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा सीरीज जीती. 
17. 26 फरवरी 2024 को इंग्लैंड को हराकर सीरीज जीती. 

प्वाइंट टेबल में रोहित सेना को हुआ फायदा
इंग्लैंड के खिलाफ चौथा मुकाला जीतते ही टीम इंडिया को प्वाइंट टेबल में भी फायदा मिला है.टीम इंडिया के पास रांची टेस्ट मैच से पहले 50 अंक थे और अंक प्रतिशत 59.52 था. इंग्लैंड को हराने के बाद भारत के पास  62 अंक हो गए हैं. अंक प्रतिशत 64.58 है. इस तरह से रोहित सेना प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. न्यूजीलैंड की टीम 75 अंक प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया 55 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे, बांग्लादेश 50 अंक प्रतिशत के साथ चौथे, पाकिस्तान का 36.66 अंक प्रतिशत के साथ पांचवें, वेस्टइंडीज 33.33 अंक प्रतिशत के साथ छठे, दक्षिण अफ्रीका 25 अंक प्रतिशत के साथ सातवें, इंग्लैंड 19.44 अंक प्रतिशत के साथ आठवें स्थान पर है.