इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 इस साल भारत में खेला जाएगा, जोकि 26 मार्च को शुरू होगा. वहीं 29 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा. आईपीएल का ये 15वां सीजन है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में गुरुवार को यह फैसला लिया गया.
इस बार दर्शक भी होंगे मौजूद
2011 की तरह ही इस बार भी 10 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. इस बार मैच खाली स्टेडियम नहीं खेला जाएगा बल्कि इस स्टेडियम में दर्शक भी मौजूद रहेंगे. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि कितने प्रतिशत लोगों को स्टेडियम में जाने की अनुमति होगी. लीग राउंड के दौरान इसका फैसला महाराष्ट्र सरकार के नियमों के मुताबिक लिया जाएगा. उम्मीद है कि कम से कम 25 से 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी.
10 टीमें खेलेंगी 14-14 मैच
काउंसिल की बैठक में फैसला लिया गया है कि लीग स्टेज में मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे. लीग के सभी मैच चार स्टेडियमों में खेले जाएंगे. वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मैच और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे. हालांकि, अभी प्ले ऑफ मैचों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ग्रुप-ए | ग्रुप-बी |
मुंबई इंडियंस | चेन्नई सुपरकिंग्स |
कोलकाता नाइटराइडर्स | सनराइजर्स हैदराबाद |
राजस्थान रॉयल्स | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर |
दिल्ली कैपिटल्स | पंजाब किंग्स |
लखनऊ सुपरजाएंट्स | गुजरात टाइटन्स |
लीग राउंड में होंगे 70 मैच
10 टीमें कुल 14-14 लीग मैच खेलेंगी. लीग राउंड में कुल 70 मैच होंगे और इसके बाद चार प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. सभी टीमें पांच टीमों के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी. बाकी चार टीमों के खिलाफ एक मैच खेलने का मौका मिलेगा. इसके लिए टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है.