scorecardresearch

India Lost Home Test Series: जब इंडियन टीम आख़िरी बार भारत में टेस्ट सीरीज़ हारी थी, इस विदेशी टीम से चखा था हार का स्वाद, जानिए उस दौरे की कहानी

India Lost Test Series: भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs New Zeeland) हार गई है. भारत 113 रन से पुणे टेस्ट (Pune Test) हार गई गई है. इंडियन टीम 12 साल बाद कोई घरेलू टेस्ट सीरीज हारी है. 2012 टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने (India vs England 2012 Test Series) भारत को 2-1 से हराया था.

Last Time India Lost Series at Home (Photo Credit: Getty Images) Last Time India Lost Series at Home (Photo Credit: Getty Images)
हाइलाइट्स
  • 2012 में इंडियन टीम आखिरी बार घरेलू टेस्ट सीरीज हारी थी

  • न्यूजीलैंड ने भारत का अजेय रथ रोका

India Lost Test Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच (India vs New Zeeland) भी हार गई. 12 साल बाद भारत को पहली बार (Pune Test) किसी टीम से घर में हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु टेस्ट मैच (Banglore Test Match) में भी भारत न्यूजीलैंड से हार गई थी. 

पुणे में भारत को जीत के लिए 359 रन का टारगेट मिला. टीम इंडिया सिर्फ 245 रन ही बना सकी. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सधी हुई बॉलिंग का जवाब नहीं दे पाई.

इस हार से डब्ल्यूटीसी में टीम इंडिया की राह और मुश्किल हो गई है. फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अब ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में अच्छा खेल दिखाना पड़ेगा. इंडियन टीम 12 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज हारी है.

सम्बंधित ख़बरें

भारत में आखिरी बार इंडियन टीम 2012 में कोई टेस्ट सीरीज हारी थी. इंग्लैंड ने उस सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था. आइए भारत की उस टेस्ट सीरीज पर एक नजर डाल लेते हैं.

इंग्लैंड से हारे आखिरी बार
2012 में भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज हुई थी. इंग्लैंड ने ये सीरीज 2-1 से जीती थी. वहीं एक मैच ड्रॉ भी रहा था. प्रज्ञान ओझा और ग्रीम स्वान ने सबसे ज्यादा 20-20 विकेट लिए थे. वहीं मोंटी पनेसर के नाम 17 विकेट रहे.

इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ने बनाए थे. एलिस्टर कुक ने सीरीज में 562 रन बनाए थे. वहीं भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 438 रन बनाए. वहीं केविन पीटरसन ने सीरीज में 338 रन बनाए थे.

भारत की जीत से शुरूआत
चार मैचों की सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा में हुआ. उस समय नरेन्द्र मोदी स्टेडियम नहीं हुआ करता था. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया.

पहली इनिंग में इंडियन टीम ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. भारत ने पहली बार में 521 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक लगाया. वहीं वीरेन्द्र सहवाग ने भी 117 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 191 रनों पर सिमट गई. 

फॉलोऑन खेलते हुए इंग्लैंड ने दूसरी इनिंग में 406 रन बनाए. एलिस्टर कुक ने सबसे ज्यादा  176 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 79 रन का टारगेट मिला. भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली.

इंग्लैंड का कमबैक
दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ. भारत ने इस मैच में भी टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. पहली इनिंग में इंडिया ने 327 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाया. इंग्लैंड ने पहली इनिंग में जबरदस्त बैटिंग की. इंग्लैंड ने 413 रन बनाए. केविन पीटरसन ने 186 रन और एलिस्टर कुक ने 122 रन बनाए.

दूसरी इनिंग में इंडिया इंग्लैंड की बॉलिंग का जवाब नहीं दे पाई. इंडियन टीम 142 रन पर सिमट गई. मोंटी पनेसर ने 6 विकेट और ग्रीम स्वान ने 4 विकेट लिए. इंग्लैंड को जीत के लिए 58 रन का टारगेट मिला. इंग्लैंड ने ये मैच 10 विकेट से जीत लिया.

इंग्लैंड ने जीती सीरीज
सीरीज का तीसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में हुआ. इंडिया ने एक बार फिर टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहली पारी में इंडिया ने 316 रन बनाए. इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा सचिन तेंदुलकर ने 76 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 523 रन बनाए.

दूसरी इनिंग में भारतीय टीम 247 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 41 रन बनाने थे. इंग्लैंड ने 7 विकेट के साथ मैच जीत लिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली.भारत को हार से बचने के लिए सीरीज का आखिरी मैच जीतना जरूरी था. मैच का आखिरी मैच नागपुर में हुआ. 

विराट कोहली ने इस मैच में शतक भी लगाया. ये मैच ड्रॉ हो गया और भारत टेस्ट सीरीज हार गया. इसके बाद से भारत एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा था. न्यूजीलैंड ने भारत के उस अजेय रथ को रोक दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम से सिर्फ तीन भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली, रविन्द्र जडेजा और आर अश्विन अभी भी टेस्ट टीम का हिस्सा है.