scorecardresearch

स्मृति मंधाना बनीं ICC Women’s Cricketer of the Year, दूसरी बार जीता ये खिताब

भारत की स्मृति मंधाना को आईसीसी ने साल में 2021 तीनों फॉर्मेट में बेस्ट वुमेन्स क्रिकेटर चुना है. मंधाना ने दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया है.

स्मृति मंधाना बनीं आईसीसी वुमेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021 स्मृति मंधाना बनीं आईसीसी वुमेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021
हाइलाइट्स
  • भारत की स्मृति मंधाना बनीं आईसीसी वुमेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021.

  • 2018 में सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर भी रह चुकी हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)  को ICC ने इस साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (ICC Women’s Cricketer of the Year) चुना है. ICC  ने 24 जनवरी को बयान जारी कर इस बात का ऐलान किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2021 के बेस्ट मेन्स-वुमेन्स क्रिकेटर्स के नाम घोषित कर दिए हैं. भारत की स्मृति मंधाना को आईसीसी ने साल में 2021 तीनों फॉर्मेट में बेस्ट वुमेन्स क्रिकेटर चुना है. मंधाना ने दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया है.

आईसीसी वुमेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021 के लिए स्मृति मंधाना के साथ इंग्लैंड की Tammy Beaumont, साउथ अफ्रीका की Lizelle Lee और आयरलैंड की Gaby Lewis को भी नॉमिनेट किया गया था. इन तीनों को शिकस्त देते हुए मंधाना ने खिताब पर कब्जा जमाया है. स्मृति मंधाना ने दूसरी बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है. इससे पहले वह 2018 में सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर भी रह चुकी हैं. मंधाना दो बार यह अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. 

मंधाना का बेहतरीन प्रदर्शन

25 साल की स्मृति मंधाना ने पिछले साल शानदार खेल दिखाया. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली थीं.  बायें हाथ की इस खिलाड़ी ने साल 2021 में 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 38.86 की औसत से 855 रन बनाए. इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. स्मृति मंधाना ने भारत की तरफ से पिंक बाल टेस्ट खेलते हुए शानदार शतक जमाया था. वह ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं.  

सर्वश्रेष्ठ T-20 क्रिकेटर के लिए भी थीं नॉमिनेट 

स्मृति मंधाना को ICC ने 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला T-20  क्रिकेटर के लिए भी नॉमिनेट किया था, लेकिन यह अवॉर्ड टैमी ब्यूमोंट को गया. मंधाना ने पिछले साल नौ नॉमिनेट अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31.87 की औसत से 255 रन बनाए थे.  

मंधाना का क्रिकेट करियर

स्मृति मंधाना ने भारत के लिए 4 टेस्ट, 62 वनडे और 84 T-20 मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने 46.42 की औसत से 325 रन बनाए. इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उन्होंने 41.70 की औसत से 2377 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 4 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं. T-20 में उन्होंने 25.93 की औसत से 1971 रन बनाए हैं. T-20 में उन्होंने 4 अर्धशतक जमाए हैं.