scorecardresearch

IND vs AFG: अफगानिस्तान को हरा क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया, बेंगलुरु में कैसा है रिकॉर्ड, यहां जानें पिच रिपोर्ट से लेकर मैच से जुड़ी हर जानकारी

India vs Afghanistan 3rd T20: भारत और अफगानिस्तान की टीमें अब तक टी-20 इंटरनेशनल मैच में 7 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. अफगानिस्तान को 6 मैचों में हार मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा है. इस लिहाज से टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. 

Team India Team India
हाइलाइट्स
  • दो मैच पहले ही जीत चुकी है रोहित ब्रिगेड

  • बुधवार को तीसरा मैच शाम 7 बजे से होगा शुरू 

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 17 जनवरी 2024 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले ही दो मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है. अब रोहित ब्रिगेड क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो वहीं अफगानिस्तान टीम किसी तरह मैच जीत अपनी लाज बचाना चाहेगी. आइए आज पिच रिपोर्ट, कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड और किस खिलाड़ी का यहां बोलता है बल्ला, सबकुछ जानते हैं.

भारत से हमेशा हारा है अफगानिस्तान
टी-20 वर्ल्डकप इसी साल होने वाला है. उसकी तैयारियों के लिहाज से तीसरा मैच भी भारत के लिए अहम है. इस मुकाबले में भारतीय टीम अपना टीम कॉम्बिनेशन खोजना चाहेगी. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने के आधे घंटे पहले यानी साढ़े 6 बजे होगा. भारत और अफगानिस्तान की टीमें अब तक टी-20 इंटरनेशनल मैच में 7 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. अफगानिस्तान को 6 मैचों में हार मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा है. 

बेंगलुरु में ऐसा है रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 7 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं. इसमें से उसे तीन मैचों में जीत और तीन में हार मिली है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. यहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश को हरा चुकी है. 2017 में भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों से हराया था, जोकि टीम की इस मैदान पर सबसे बड़ी जीत है.

कैसा रहता है पिच का मिजाज
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रही है. पिच सपाट रहती है और बाउंड्रीज छोटी है. इस कारण बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं. ऐसे में भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाला टी-20 इंटरनेशनल मैच हाई-स्कोरिंग हो सकता है. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिलती है. 

यहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला
भारत-अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी-20 का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा. इसके अलावा कलर्स सिनेप्लेक्स पर भी इस मुकाबले का सीधा प्रसारण देखने को मिलेगा. ओटीटी में यह मैच जियो सिनेमा एप्लीकेशन पर लाइव होगा. इसके अलावा जियो सिनेमा की वेबसाइट पर भी यह मुकाबला लाइव देखा जा सकता है.

कोहली के आने से टीम इंडिया की बढ़ गई है ताकत
पहले टी-20 मैच में विराट कोहली नहीं खेले थे. उनके दूसरे मैच में टीम से जुड़ जाने से भारत की ताकत बढ़ गई है. अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में रोहित ब्रिगेड ने छह विकेट से जीत हासिल की थी. 14 महीने बाद टी-20 में वापसी करने वाले विराट कोहली ने इस मुकाबले में 16 गेंद में 29 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए. अपने 29 रन की पारी के दौरान 17 रन बनाते ही विराट ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए दो हजार रन पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली हैं भारत के टॉप स्कोरर
भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. इस मैदान पर किंग कोहली ने 5 मैच खेले हैं और 116 रन बनाए हैं. उनका सर्वधिक स्कोर नाबद 72 रन रहा है. इस मैदान पर मौजूदा खिलाड़ियों में कोहली ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. कोहली के नाम 7 छक्के हैं. वहीं, पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम भी इतने ही छक्के हैं. कोहली इस मैदान पर टी-20 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर भी हैं. उन्होंने 5 कैच लपके हैं. कोहली टी-20 करियर में अपने 12 हजार रन पूरे कर सकते हैं. वह इससे छह रन दूर हैं. यदि कोहली तीसरे टी-20 में छह रन बना लेते हैं तो टी-20 में 12 हजार रन बनाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं.

इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार.

अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान.