भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 66 रन से जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में टीम इंडिया 49.4 ओवर में 286 रन पर सिमट गई. 4 विकेट लेने वाले ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. राजकोट वनडे में कई रिकॉर्ड्स बने. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.
कोहली ने तोड़ा पोंटिंग का रिकॉर्ड-
राजकोट वनडे में विराट कोहली ने धमाकेदार पारी खेली. कोहली ने 61 गेंदों में 56 रन की पारी खेली. इसके साथ ही कोहली वनडे इंटरनेशनल में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए. कोहली ने 113 बार 50 से ज्यादा रन बनाया है. जबकि सचिन तेंदुलकर ने 145 बार 50 से ज्यादा बनाया है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा है, जिन्होंने वनडे में 118 बार 50 से ज्यादा रन बनाया है.
सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर-
रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं. राजकोट वनडे में रोहित शर्मा ने 57 गेंदों पर 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के लगाए. इसके साथ ही वनडे में रोहित शर्मा के 551 छक्के हो गए. वनडे में रोहित शर्मा से ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के पास है. क्रिस गेल ने 553 छक्के लगाए हैं. उम्मीद है कि जल्द ही रोहित शर्मा गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. इसके साथ ही रोहित शर्मा 550 छक्के लगाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं.
एक देश में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड-
रोहित शर्मा ने एक देश में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सिक्स लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पछाड़ दिया है. रोहित ने भारत में 257 छक्के लगाए हैं. जबकि गुप्टिल ने 256 छक्के मारे हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ब्रैंडन मैक्कुलम हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड में 230 छक्के लगाए हैं. क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज में 228 छक्के और धोनी ने भारत में 186 छक्के लगाए हैं.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स का बेस्ट प्रदर्शन-
राजकोट वनडे में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. ग्लेन मैक्सवेल ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया. मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के उस क्लब में शामिल हो गए, जिन्होंने वनडे में भारत के खिलाफ 4 विकेट लिया है. ये कारनामा टॉम होगन, माइकल क्लार्क, एडम जाम्पा और ब्रेड हॉग ने किया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाला खिलाड़ी-
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3077 रन बनाए हैं. राजकोट वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली एक पायदान ऊपर पहुंच गए हैं. उन्होंने विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2187 रन बनाए थे. जबकि विराट कोहली के 2228 रन हो गए हैं. अब कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं.
(गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें)
ये भी पढ़ें: