scorecardresearch

IND vs AUS Perth Test Virat Kohli Century: 491 दिन बाद विराट का टेस्ट शतक, पर्थ में कोहली-यशस्वी ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड, टीम इंडिया जीत से बस 7 विकेट दूर

IND vs AUS Perth Test Virat Kohli Century: विराट का बल्ला आखिर चल ही गया. विराट ने टेस्ट शतक (Virat Kohli Century) जड़ दिया है. पर्थ (Perth Test) में यशस्वी और विराट ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिए हैं. अब भारत जीत से बस 7 विकेट दूर है.

India vs Australia Perth Test Virat Century (Getty Images) India vs Australia Perth Test Virat Century (Getty Images)
हाइलाइट्स
  • पर्थ में भारत जीत से 7 विकेट दूर

  • विराट-जायसवाल ने लगाए शतक

  • विराट ने डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा

IND vs AUS Perth Test Virat Kohli Century: पर्थ टेस्ट (Perth Test) में भारत जीत से बस सात विकेट दूर है. पर्थ में आखिरकार विराट का बल्ला चल ही गया. विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 30वां शतक (Virat Kohli Century) लगाया है.

भारत ने दूसरी पारी 487 रन पर घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Perth Test) को जीत के लिए 534 रन का टारगेट दिया. तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के 12 रन पर तीन विकेट गिए गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया है.

पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में है. दूसरी पारी में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने कमाल की पारी खेली है. यशस्वी जायसवाल और कोहली ने इस मैच में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. आइए उन रिकॉर्ड्स पर नजर डाल लेते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

विराट का शतक
विराट कोहली टेस्ट में लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. आखिरकार विराट कोहली ने शतक जड़ दिया है. विराट कोहली ने 30वां शतक जड़ दिया है. पर्थ में विराट कोहली ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली.

विराट कोहली ने 491 दिनों के बाद टेस्ट शतक लगाया है. इस शतक के साथ विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 81 शतक हो गए हैं. वहीं प्रोफेशनल क्रिकेट में 100 शतक पूरे कर लिए गए हैं.

तोड़ा ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
विराट कोहली के 30 टेस्ट शतक हो गए हैं. इस शतक के साथ विराट ने डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. टेस्ट करियर में डॉन ब्रैडमै के 29 रिकॉर्ड हैं. शतकों के मामले में विराट ने ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

पर्थ में विराट का ये दूसरा शतक है. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस शतक के साथ विराट के ऑस्ट्रेलिया में 7 टेस्ट शतक हो गए हैं. सचिन तेन्दुलकर के  टेस्ट में 6 शतक हैं. विराट ने वैली हम्मॉन्ड की बराबरी कर ली है. इस मामले में अब विराट से आगे सिर्फ जैक हॉब्स (9) हैं. 

यशस्वी का रिकॉर्ड
विराट कोहली से पहले इस मैच में भारत को मजबूत स्थिति में लाने का काम यशस्वी जायसवाल ने मैच के तीसरे दिन शतक लगाया. यशस्वी जायसवाल    161 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी में यशस्वी ने 15 चौके और 3 छक्के लगाए.

यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है. यशस्वी ने अब तक 4 शतक लगाए हैं. उन चार पारियों में यशस्वी ने 150 से ज्यादा रन बनाए हैं. यशस्वी के नाम दो डबल हंड्रेड भी हैं. यशस्वी जायसवाल पहले 15 टेस्ट में 1500 रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं.

पर्थ में रचेगा इतिहास
पर्थ टेस्ट में भारत इतिहास रच सकता है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया एक भी टेस्ट नहीं हारी है. भारत भी इस मैदान पर एक मैच हार चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर सभी चार मैच जीते हैं.

भारत के पास पर्थ में जीत दर्ज करने का बड़ा मौका है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन बनाने हैं. ऑस्ट्रेलिया के 12 रन पर तीन विकेट गिर चुके हैं. भारत पर्थ में जीत दर्ज करने से बस 7 विकेट दूर है.