
India Tour of Australia, ODI and T20 Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) के ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. भारतीय मेंस क्रिकेट टीम इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.
टीम इंडिया यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है. भारत की महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर फरवरी 2026 में जाएगी. यह टीम वनडे, टी-20 और एक टेस्ट मैच भी खेलेगी.
इस दिन से शुरू होगी सीरीज
भारतीय मेंस क्रिकेट टीम में वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) हिस्सा हो सकते हैं जबकि टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) या हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी मिल सकती है.
हालांकि इस पर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी-20 सीरीज के सभी आठों मैच आठ अलग-अलग मैदानों पर खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने सभी 6 राज्यों और 2 यूनियन टेरेटरी में मैच खेलेगी. भारतीय पुरुष टीम 19 अक्टूबर से वनडे मैच और 29 अक्टूबर से टी-20 सीरीज खेलेगी. वनडे मैच जहां दिन-रात के होंगे तो वहीं टी-20 मुकाबले के सभी मैच रात में खेले जाएंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
19 अक्टूबर: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
23 अक्टूबर: एडीलेड ओवल, एडीलेड
25 अक्टूबर: एससीजी, सिडनी
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
29 अक्टूबर: मनुका ओवल, कैनबरा
31 अक्टूबर: एमसीजी, मेलबर्न
2 नवंबर: बेलरीव ओवल, होबार्ट
6 नवंबर: गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट
8 नवंबर: द गाबा, ब्रिस्बेन
📍 Australia
— BCCI (@BCCI) March 31, 2025
🗓️ Mark Your Calendars #TeamIndia 🇮🇳 is all set for some riveting cricketing action Down Under! 🙌 🙌#AUSvIND pic.twitter.com/p0ZlwkTVqY
ऐसा है टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड
1. वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 152 बार टक्कर हो चुकी है.
2. इसमें टीम इंडिया को 58 मैचों में जीत जबकि ऑस्ट्रेलिया को 84 मुकाबलों में विजय मिली है.
3. 10 मुकाबले बिना नतीजे के समाप्त हुए हैं.
4. टी-20 मुकाबले में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 32 मैच खेल जा चुके हैं.
5. टी-20 मैचों में भारत का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. भारत ने 21 तो ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 मैचों में जीत दर्ज की है.
3️⃣ T20Is
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 31, 2025
3️⃣ ODIs
1️⃣ Test
The schedule for #TeamIndia's tour of Australia is here 👍 👍#AUSvIND pic.twitter.com/yUEhYDhkGY
भारतीय महिला टीम कब-कब खेलेगी मैच
भारतीय महिला टीम साल 2026 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. वह यहां टी-20, वनडे और टेस्ट मैच खेलेगी. तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 15 फरवरी 2026 से होगा. दूसरा मैच 19 फरवरी को और तीसरा मुकाबला 21 फरवरी को खेला जाएगा. टी-20 सीरीज का पहला मैच सिडनी, दूसरा कैनबरा और तीसरा एडिलेड में खेला जाएगा. वनडे सीरीज का आगाज 24 फरवरी से होगा. दूसरा मैच 27 फरवरी को और तीसरा मैच 1 मार्च 2026 को खेला जाएगा. भारतीय महीला टीम ऑस्ट्रेलिया से एक मात्र टेस्ट मैच 6 मार्च 2026 से खेलेगी.