India vs Australia Perth Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का पहला टेस्ट मैच पर्थ में हो रहा है. दूसरे दिन का खेल (India vs Australia Perth test) खत्म हो गया है. पहली इनिंग में टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी लेकिन दूसरी पारी में यशस्वी और केएल राहुल ने बल्लेबाजी से कमाल कर दिया है.
दूसरी पारी में भारत ने बिना विकेट खोए 172 रन बना लिए हैं. भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 90 रन और केएल राहुल (KL Rahul) 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई है.
20 साल में पहली बार
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने एक रिकॉर्ड बना दिया है. 20 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में इंडियन ओपनर्स ने 100 रन की पार्टनरशिप की है. आखिरी बार भारतीय ओपनर्स ने ऐसा 2004 में किया था. तब सिडनी में वीरेन्द्र सहवाग और आकाश चोपड़ा के बीच 123 रन की पार्टनरशिप हुई थी.
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ओपनर्स की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के नाम हो गया. दोनों के बीच 172 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. दोनों अभी भी मैदान पर डटे हुए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में इंडियन ओपनर्स की सबसे बड़ी पार्टनरशिप 1981 में आई थी. तब सुनील गावस्कर और चेतन चौहान ने 165 रन की पार्टनरशिप की थी.
बूम-बूम बुमराह
पर्थ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के पेस अटैक के सामने इंडियन बैटर्स पस्त नजर आए. पहली पारी में इंडियन टीम 150 रन पर ऑल आउट हो गई. टेस्ट में डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए. जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी के आगे कंगारू ढेर हो गए. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 104 रन बना पाई. जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. वहीं हर्षित राणा ने 3 और सिराज ने 2 विकेट चटकाए.
पस्त कंगारू बॉलर्स
पहली पारी में जहां इंडियन बैटर ऑस्ट्रेलिया बॉलर्स के आगे जूझते नजर आए. वहीं दूसरी पारी में कंगारू बॉलर्स विकेट के लिए तरसते रहे. दूसरे दिन भारत ने एक भी विकेट नहीं खोया. यशस्वी जायसवाल शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत की लीड 218 रन की हो गई है. ऑस्ट्रेलिया पर्थ के इस मैदान पर एक भी मैच नहीं हारी है. भारत ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड को को तोड़ सकती है.