IND vs AUS Pink Ball Test Match: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) पहला मैच जीतकर टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा हुआ है. भारत ने पर्थ (Perth Test) में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड (India vs Australis Day Night Test) में शुरू होगा. एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच होगा.
भारत ने अब तक चार डे-नाइट टेस्ट मैच (India Day Night Test Match Record) खेले हैं. चार में से तीन मैच में जीत मिली है. वहीं एक मैच में हार मिली है. पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत को मिली इकलौती हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली है.
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. भारत ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल टेस्ट मैच 2020 में एडिलेड में खेला था. आइए उस मैच पर नजर डालते हैं.
एडिलेड टेस्ट
चार मैचों की सीरीज का पहला मैच एडिलेड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ. डे-नाइट टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया. पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ओपन करने आए.
पृथ्वी शॉ और मयंक जल्दी आउट हो गए. विराट कोहली और पुजारा ने साथ मिलकर स्कोर को बढ़ाया. भारतीय टीम ने पहली पारी में 244 रन बनाए. कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन और रहाणे ने 42 रनों की पारी खेली.
लड़खड़ाए कंगारू
पहली पारी में कंगारू भी लड़खड़ा गए. पहली फास्ट बॉलिंग फिर अश्विन की फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जूझते नजर आए. पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. कप्तान टिम पेन ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए.
इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा अश्विन ने 4 विकेट लिए. उमेश यादव ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए. भारत को 52 रन की बढ़त मिल गई थी. सबको भारत की जीत दिख रही थी लेकिन इसके बाद जो हुआ. उस पर यकीन करना मुश्किल था.
36 पर ऑल आउट
52 रन की लीड के साथ भारत टीम इंडिया दूसरी पारी में खेलने उतरी लेकिन 21 ओवर में ही सभी खिलाड़ी पेवेलियन में थे. भारत ने अपने टेस्ट इतिहास की सबसे खराब इनिंग खेली थी. टीम इंडिया 36 रन पर ऑल आउट हो गई.
कोई भी बल्लेबाज 10 रन नहीं बना पाया. मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए. तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए. भारत ने टेस्ट इतिहास में सबसे कम स्कोर का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. हालांकि, इस मैच के बाद टीम इंडिया ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज हराई. अब एक बार फिर से उसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच होने जा रहा है.
पिंक बॉल में ऑस्ट्रेलिया
2015 में टेस्ट क्रिकेट में पिंक बॉल का कॉनसेप्ट आया था. पहली बार 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच हुआ था. तब से अब तक कुल 44 पिंक बॉल टेस्ट मैच हो चुके है. पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अच्छा है. ऑस्ट्रेलिया ने 12 पिंक बॉल टेस्ट मैच में से 11 में जीत दर्ज की है.