
IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत ने जीत से आगाज किया है. टीम इंडिया (Team India) ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला. इसमें भारतीय टीम बांग्लादेश को छह विकेट से रौंदा दिया.
इस जीत के हीरो भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) रहे. शमी ने जहां बांग्लादेश के पांच बल्लेबाजों को आउट किया तो वहीं गिल ने शानदार शतक जड़ा.बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रनों का टारगेट दिया था. भारत ने चार विकेट गंवाकर 46.3 ओवर में ही मैच जीत लिया.
लग रहा था बांग्लादेश की पूरी टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी
मुकाबले में टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ. बांग्लादेश के पांच बल्लेबाज 35 रन पर ही आउट हो गए. उस समय लग रहा था कि बांग्लादेश की पूरी टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी लेकिन जाकिर अली और तौहीद ह्रदोय ने बेहतरीन साझेदारी कर बांग्लादेश की पारी को संभाला. इन दोनों बल्लेबाजों की पारी की मदद से बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 रन बनाने में सफल रहा. इस तरह से बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया. ह्रदोय ने 118 गेंदों में 100 रन बनाए. इसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल रहे.भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैच में पांच विकेट अपने नाम किया. हर्षित राणा को तीन और स्पिनर अक्षर पटेल को दो विकेट मिले.
भारत की रही शानदार शुरुआत
229 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने 9.5 ओवर में 69 रनों की पार्टनरशिप की. तस्कीन अहमद ने रोहित शर्मा को चलता किया. रोहित 36 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए. इसमें उनके सात चौके शामिल रहे. इसके बाद गिल और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की पार्टनरशिप हुई. विराट कोहली 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के विकेट गंवाए. श्रेयस 15 रन और अक्षर 8 रन बनाकर आउट हुए.
केएल राहुल और शुभमन गिल रहे नाबाद
इसके बाद केएल राहुल ने गिल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की अविजित साझेदारी की. केएल राहुल 47 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे. गिल ने 129 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए. इस तरह से भारत ने 46.3 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने दो विकेट लिए जबकि तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक विकेट मिला.
रोहित शर्मा के नाम जुड़ी यह उपलब्धि
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज की. रोहित शर्मा ने वनडे में 11000 रन पूरे कर लिए हैं. वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. इस तरह से रोहित शर्मा ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. रोहित ने 11000 रन जहां 261 पारियों में पूरे किए, वहीं सचिन ने यह उपलब्धि 276वीं वनडे पारी में हासिल की थी.
रोहित चौथे भारतीय हैं, जिन्होंने वनडे में 11000 रन बनाए हैं. उनसे पहले सचिन, कोहली और गांगुली ऐसा कर चुके हैं. विराट कोहली के नाम सबसे तेजी से वनडे में 11000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड है. कोहली ने 222 वनडे पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. रिकी पोंटिंग इस सूची में चौथे स्थान पर हैं जिन्होंने 286 गेंदों पर 11000 रन पूरे किए थे. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ऐसा करने में 288 वनडे पारियां ली थी.
शमी ने बनाया यह रिकॉर्ड
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम भी इस मैच में एक उपलब्धि जुड़ी.शमी सबसे कम गेंदों में वनडे में 200 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के गेंदबाज बन गए हैं. शमी ने यह उपलब्धि 5126 गेंदों में हासिल की है. शमी से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम था, जिन्होंने 5240 गेंदों में 200 विकेट पूरे किए थे.
इस सूची में तीसरे स्थान पर सकलेन मुश्ताक हैं, जिन्होंने 5451 गेंदों में 200 विकेट लिए थे. चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रेट ली हैं, जिन्होंने 5640 गेंदों में 200 विकेट चटकाए थे. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 5783 गेंदों में 200 विकेट लेकर इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं. आपको मालूम हो कि मैच के मामले में स्टार्क नंबर वन पर हैं. स्टार्क ने 102 मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे, जबकि शमी 104 मैचों में 200 रन पूरे किए हैं.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा.
बांग्लादेश की प्लेइंग-11: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्ताफिजुर रहमान.