scorecardresearch

टी20 वर्ल्ड कप के King बने कोहली, बांग्लादेश के खिलाफ तोड़ा विश्व कप का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

अपना 16वां रन पूरा करते ही कोहली ने श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) को पछाड़ दिया और विश्व कप का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Virat Kohli Virat Kohli
हाइलाइट्स
  • कोहली ने श्रीलंकाई दिग्गज को पछाड़ दिया

बुधवार को एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप का एक सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पारी के सातवें ओवर में जैसे ही तस्कीन अहमद की गेंद को मिडविकेट पर फ्लिक करके एक रन लेकर अपना 16वां रन पूरा किया, कोहली पुरुष टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इस सिलसिले में कोहली ने श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) को पछाड़ दिया.  

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन (Highest run scorer in T20 World Cups)
विराट कोहली ने बुधवार को एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंदों में 64 रन जड़े. अपना 16वां रन बनाते ही कोहली श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के टी20 विश्व कप में 1016 रन के आंकड़े से आगे निकल गए. अपने पांचवें टी20 विश्व कप में खेलते हुए कोहली ने 23 वीं पारी में ही ये अद्भुत कारनामा कर दिखाया. इसकी तुलना में, जयवर्धने ने अपना रिकॉर्ड बनाने के लिए 31 पारियां खेली थीं. बुधवार के मैच के बाद टी20 वर्ल्ड कप में कोहली के नाम 1065 रन हो गए हैं, जिसमें 13अर्धशतक हैं.  टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली इस लिस्ट में अब दूसरे पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने और 965 रन के साथ क्रिस गेल तीसरे स्थान पर हैं. वही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 34 पारियों में 921 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं. 

MOST RUNS IN T20 WORLD CUP HISTORY
विराट कोहली  1065 रन 
महेला जयवर्धने 1016 रन 
क्रिस गेल 965 रन 
रोहित शर्मा  921 रन 

टी20 वर्ल्ड कप में कोहली (Virat Kohli in T20 World Cup)
कोहली ने 2012 में अपने पहले टी20 विश्व कप में 185 रन बनाए थे. 2014 में भी वो टॉप स्कोरर थे और 2016 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. कोहली को 2014 और 2016 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, जिसके बाद दो बार ये खिताब जीतने वाले वो एकमात्र पुरुष क्रिकेटर बन गए.  उनके छह प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार भी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक हैं. 
 
2022 टी 20 विश्व कप में भी कोहली जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहें हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच को छोड़ दें (जिसमें उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए) तो बाकी मैचों में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. पहले पाकिस्तान के खिलाफ 82, नीदरलैंड के खिलाफ 62 और फिर बांग्लादेश के खिलाफ 64 रन जड़े.