scorecardresearch

India vs England 2nd ODI: कटक में चला रोहित का बल्ला, दूसरे वनडे में इंग्लैंड पर जबरदस्त जीत, बने ये बड़े रिकॉर्ड

कटक में भारत ने इंग्लैंड के हरा दिया है. दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने धांसू पारी खेली है. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है. इस शतक से कप्तान रोहित ने अपनी वापसी की घोषणा कर दी है.

India vs Englad 2nd ODI (Photo Credit: PTI) India vs Englad 2nd ODI (Photo Credit: PTI)
हाइलाइट्स
  • दूसरे वनडे में टीम इंडिया की जीत

  • 16 महीने के बाद रोहित शर्मा का शतक

हिटमैन रोहित शर्मा ने जबरदस्त वापसी की है. कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत जीत गई है. इस जीत के साथ इंडिया ने सीरीज भी जीत ली है. इस मैच के सबसे बड़े हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे हैं.

रोहित शर्मा लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे थे. कटक में शतक जड़कर हिटमैन रोहित शर्मा ने वापसी का ऐलान कर दिया है. रोहित का ये शतक इस मैच के लिए ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए काफी अहम था.

रोहित शर्मा ने वनडे में 16 महीने के बाद सेंचुरी लगाई है. दूसरे वनडे मैच में इंडिया ने इग्लैंड को 4 विकेट से हराया. कटक में हुए दूसरे वनडे मैच को भारत ने किस तरह से जीता? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

इंग्लैंड की अच्छी बैटिंग
कटक में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने अच्छी शुरूआत की. 10 ओवर तक इंग्लैंड का कोई विकेट नहीं गिरा और 80 रन भी बना लिए. वरुण चक्रवती ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा. फिल साल्ट 26 रन बनाकर आउट हुए.

कटक में इंग्लैंड के बैटर्स ने पार्टनरशिप बनाई. बेन डकेट ने 65 रन और जो रूट ने 69 रन बनाए. इसके अलावा लिविंगस्टोन, जोस बटलर और हैरी ब्रुक ने भी स्कोर को कम नहीं होने दिया. इंग्लैंड 50 ओवर पूरे नहीं खेल पाई. 1 बॉल पहले आउट हो गई.

भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा सबसे किफायती रहे. जडेजा ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा अक्षर पटेल को छोड़कर सभी बॉलर्स को 1-1 विकेट मिला. मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और हार्दिक पांड्या काफी महंगे साबित हुए.

रोहित का शतक
टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 305 रन का टारगेट मिला था. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरूआत की. 16 ओवर तक इंडिया का कोई विकेट नहीं गिरा. शुभमन गिल 60 रन बनाकर बोल्ड हो गए. कोहली इस मैच में फ्लॉप रहे. 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

रोहित शर्मा और श्रेयस के बीच 70 रनों की पार्टनरशिप हुई. रोहित शर्मा ने वनडे में 32वां शतक जड़ा. इंटरनेशनल क्रिकेट में 49वां शतक लगाया. वनडे में रोहित की ये दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है. रोहित ने वनडे में करीब 16 महीने के बाद शतक लगाया है.

जीती इंडिया
रोहित शर्मा 119 रन बनाकर आउट हुए. शतकीय पारी में रोहित ने 12 चौके और 7 छक्के जड़े. अय्यर 44 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के कुछ विकेट जल्दी गिर गए. हालांकि, अक्षर पटेल एक छोर संभाले रहे. टीम इंडिया ने 33 बॉल पहले टारगेट चेज कर लिया.

इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज भी जीत ली है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में होगा. इसके बाद 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होगी. भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का पहला मैच बांग्लादेश से होगा.