scorecardresearch

India vs England 2nd T20: 3 विकेट लेते ही….Arshdeep Singh बना देंगे टी-20 में ये बड़ा रिकॉर्ड, बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले फास्ट बॉलर

इंडिया और इंग्लैंड (India VS England) के बीच दूसरा टी-20 मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. भारत सीरीज़ में 1-0 से आगे हैं. अर्शदीप सिंह (Arhsdeep Singh) चेन्नई में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इसके लिए अर्शदीप सिंह को चेन्नई में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन विकेट लेने होंगे.

Arshdeep Singh (Photo Credit: Getty) Arshdeep Singh (Photo Credit: Getty)
हाइलाइट्स
  • टी-20 में अर्शदीप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर

  • सीरीज में भारत 1-0 से आगे है

भारत और इंग्लैंड (India VS England T20) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ चल रही है. पहला टी-20 भारत ने बड़ी आसानी से जीत लिया. शनिवार को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 खेला जाएगा. इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इतिहास रच सकते हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इतिहास बनाने से बस तीन कदम दूर हैं.

इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. भारत सीरीज़ में 1-0 की लीड लिए हुए है. अर्शदीप सिंह दूसरे टी-20 में भारत के बॉलिंग अटैक को लीड करेंगे. खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में अर्शदीप सिंह बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं.

अर्शदीप सिंह अगर इस मैच में तीन विकेट ले लेते हैं तो सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले फास्ट बॉलर बन जाएंगे. फ़िलहाल अर्शदीप सिंह के टी-20 में 97 विकेट हैं. क्या अर्शदीप सिंह दूसरे टी-20 में इस रिकॉर्ड को बना पाएंगे?

सम्बंधित ख़बरें

अर्शदीप के नाम रिकॉर्ड
टी-20 में कई सालों से अर्शदीप सिंह भारत की कमान संभाले हुए हैं. अर्शदीप सिंह ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ही टी-20 में डेब्यू किया था. अब अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ही 100 विकेट पूरे कर सकते हैं. अर्शदीप सिंह ने 61 टी-20 में 97 विकेट लिए हैं. अर्शदीप सिंह टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने इंडियन बॉलर हैं.

अर्शदीप सिंह चेन्नई में 100 विकेट ले लेते हैं तो उनके नाम दो बड़े रिकॉर्ड हो जाएंगे. अर्शदीप सिंह टी-20 मे 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बॉलर बन जाएंगे. साथ ही सबसे तेज़ 100 विकेट पूरा करने वाले फास्ट बॉलर बन जाएंगे. फ़िलहाल ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के फास्ट बॉलर हारिस राऊफ के नाम है. राऊफ ने 71 टी-20 में 100 विकेट पूरे किए थे.

इस लिस्ट में पाकिस्तान के ही शाहीन शाह अफरीदी का भी नाम है. शाहीन शाह ने 74 मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे. श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा ने 76 टी-20 में 100 विकेट लिए थे. अर्शदीप सिंह ने अभी सिर्फ 61 टी-20 खेले हैं. अगर अर्शदीप चेन्नई में तीन विकेट ले लेते हैं तो ये रिकॉर्ड बहुत जल्दी बना लेंगे.

सबसे तेज 100 विकेट
अर्शदीप सिंह सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले फास्ट बॉलर तो बन जाएंगे लेकिन ओवरऑल में काफी पीछे हैं. टी20 में सबसे तेज 100 विकेट लेने में अफ़ग़ानिस्तान के राशिदb खान सबसे ऊपर हैं. 53 टी20 में राशिद खान ने 100 विकेट लिए हैं. इसके बाद संदीप लामिछाने हैं. सन्दीप लामिछाने ने 54 मुकाबलों में 100 विकेट लिए हैं.

श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा के नाम 63 टी20 मैचों में 100 विकेट हैं. अर्शदीप सिंह चेन्नई में 3 विकेट ले लेते हैं तो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे. अर्शदीप सिंह सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ बन सकते हैं. अर्शदीप सिंह इस मामले में श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा को पीछे छोड़ सकते हैं.