scorecardresearch

India vs England: बेहद खास रहा तीसरा वनडे, पंत और पांड्या के नाम दर्ज हुए ये रिकॉर्ड्स

इंग्लैंड के 259 के टोटल के जवाब में भारतीय टीम ने 42.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 261 रन बनाकर मैच पर अपने नाम कर लिया. इस मैच में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने कुछ बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं, उनके इन रिकॉर्ड्स पर आईए एक नजर डालते हैं.

Rishabh Pant and Hardik Pandya vs England Rishabh Pant and Hardik Pandya vs England

भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए मैच के हीरो ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या रहे. हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन और ऋषभ पंत की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने मैच अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के 259 के टोटल के जवाब में भारतीय टीम ने 42.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 261 रन बनाकर मैच पर अपने नाम कर लिया. इस मैच में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने कुछ बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं, उनके इन रिकॉर्ड्स पर आईए एक नजर डालते हैं.      

ऋषभ पंत (Rishabh Pant vs England)
रविवार को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने नाबाद 125 रन की पारी खेली. अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा करने के साथ-साथ पंत इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट और वनडे दोनों में शतक लगाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए. इसके साथ ही पंत राहुल द्रविड़, केएल राहुल समेत विकेटकीपर-बल्लेबाजों की उस लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने वनडे में एशिया के बाहर शतक जड़ा है. पंत से पहले ये कारनामा 1999 में राहुल द्रविड़ और 2020 में केएल राहुल कर चुके हैं.     

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya vs England) 
मैनचेस्टर में हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए बल्ले और गेंद, दोनों से अपना कमाल दिखाया. हार्दिक ने मैच में 55 गेंदों पर 71  रन जड़ने के साथ-साथ चार विकेट भी झटके. इसी के साथ हार्दिक, वनडे मैच में 50 से ज्यादा रन बनाने और चार या चार से ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय बन गए. इससे पहले श्रीकांत, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और युवराज सिंह ये कारनामा कर चुके हैं.      

वनडे में 50+ रन और 4+ विकेट वाले भारतीय- 
के श्रीकांत   70 & 5/27 v NZ विजाग 1988
सचिन तेंदुलकर 141 & 4/38 v Aus ढाका 1998
सौरव गांगुली 130* & 4/21 v SL नागपुर 1999
सौरव गांगुली 71* & 5/34 v Zim कानपुर 2000
युवराज सिंह 118 & 4/28 v Eng इंदौर 2008
युवराज सिंह 50* & 5/31 v Ire बेंगलुरु 2011
हार्दिक पांड्या 50* & 4/24 v Eng मैनचेस्टर 2022