IND vs NZ Pitch Report: भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में 24 अक्टूबर 2024 से खेला जाना है. यह मैच टीम इंडिया (Team India) के लिए करो या मरो जैसा है क्योंकि पहला मैच भारत हार चुका है.
रोहित सेना सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस के लिए भी यह सीरीज भारत के लिए जीतना जरूरी है. पुणे में किसका बोलबाला रहेगा. बल्लेबाज कूटेंगे रन या गेंदबाज कहर बरपाएंगे. हम आपको पिच रिपोर्ट से लेकर रिकॉर्ड तक के बारे में बता रहे हैं.
जानिए पिच का मिजाज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने पिच क्यूरेटर को ऐसा विकेट तैयार करने को कहा है, जिससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सके. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान की पिच काली मिट्टी से तैयार कराई गई है. इस पिच पर घास बिल्कुल नहीं होगी. इस पिच पर न सिर्फ बॉल ज्यादा टर्न होगी, बल्कि उछाल भी कम होगी. यानी ऐसी पिच जिसमें स्पिनर अपनी फिरकी से बैटर्स को नचा सकते हैं.
खेले गए हैं बस इतने टेस्ट मैच
पुणे में अभी तक सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इसका मतलब है कि टॉस जीतना बेहद अहम होगा. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 430 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 190 रन है. तीसरी पारी में औसत 237 रन और चौथी पारी में 107 रन बनते हैं. यहां सबसे बड़ा स्कोर टीम इंडिया के नाम है, जो उसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट पर 601 रन बनाए थे. न्यूनतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया का है, जिसने 10 विकेट पर 105 रन बनाए थे. इस मैदान पर अभी तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला नहीं खेला गया है.
कैसा है भारत का पुणे में रिकॉर्ड्स
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम को सुब्रत राय सहारा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है. इस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 2016-17 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इस मैच में भारत को 333 रनों से हार मिली थी. उस समय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे. मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया था.
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओ कीफ ने 12 विकेट लिए थे. इसके बाद इस मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच साल 2019 में खेला गया था. उस समय भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ही थे. यह टेस्ट मैच भारत-और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था. भारत ने साउथ अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों के अंतर से हराया था. उस समय विराट कोहली ने दोहरा शतक जड़ा था. कोहली ने नाबाद 254 रनों की पारी खेली थी.
इतने स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी टीम इंडिया
पिच को देखते हुए टीम इंडिया पुणे में कम से कम तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. बेंगलुरु टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने तीन पेसर और दो स्पिनर उतारे थे.भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम में 16वें सदस्य के रूप में वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया है.
इसका साफ मतलब है कि भारत पुणे टेस्ट मैच के लिए अपनी स्पिन अटैक को और मजबूत कर रहा है. पहले से ही इस टेस्ट सीरीज में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ चौथे स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल मौजूद थे. दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन के स्थान पर सुंदर प्लेइंग-11 का हिस्सा बन सकते हैं. वो अच्छे ऑफ स्पिनर होने के साथ निचले क्रम में बैटिंग भी कर लेते हैं.
कहां देख सकते हैं मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से खेला जाना है. मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अपने मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं. आप इस टेस्ट मुकाबला को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान),जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, वॉशिंगटन सुंदर.