टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कमाल कर दिया. उन्होंने पहली पारी में 7 खिलाड़ियों को आउट किया. सुंदर ने 1325 दिनों बाद टेस्ट टीम वापसी की है. सुंदर का ये पांचवां टेस्ट मैच था. इससे पहले उन्होंने 4 टेस्ट मैच खेला था. लेकिन अब तक सिर्फ 6 विकेट लिए थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 'सुंदर' प्रदर्शन-
भारतीय स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की. सुंदर ने पहली पारी में 7 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. इसके लिए सुंदर ने 59 रन खर्च किए. सुंदर ने पहल शिकार रचिंद्र रविंद्र को बनाया. रचिंद्र 65 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सुंदर ने विकटों की झड़ी लगा दी. सुंदर ने टॉम ब्लेंडल, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, टिम साउदी, एजाज पटेल और मिचेल सैंटनर को आउट किया. सुंदर की गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की पूरी टीम 259 रन पर आउट हो गई. सुंदर ने इसमें से 5 बल्लेबाजों को बोल्ड किया.
1325 दिन बाद टीम में की वापसी-
स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने काफी समय बाद टीम में वापसी की. उन्होंने 1329 दिन के बाद टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला. इससे पहले उन्होंने 4 मार्च 2021 को आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था.
टेस्ट करियर से ज्यादा एक पारी में विकेट-
वॉशिंटन सुंदर ने अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. डेब्यू टेस्ट में उन्होंने 4 खिलाड़ियों को आउट किया था. अब तक सुंदर ने टेस्ट क्रिकेट में 13 विकेट लिए हैं. हालांकि इस टेस्ट से पहले सुंदर ने टेस्ट करियर में सिर्फ 6 खिलाड़ियों को आउट किया था. उससे ज्यादा विकेट उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट की पहली पारी में हासिल कर लिए हैं.
5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलने लगे थे सुंदर-
वॉशिंगटन सुंदर का जन्म 5 अक्टूबर 1999 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. उनके पिता का नाम मणि सुदंर है. सुंदर की बहन भी क्रिकेटर हैं. उनका नाम शैलजा सुंदर है. सुंदर ने 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. वॉशिंगटन ने हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से ग्रेजुएशन किया है. सुंदर ने 6 अक्टूबर 2016 को रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु की टीम में डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें: