scorecardresearch

Ind Vs NZ LIVE: टी20 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी हार, न्यूजीलैंड ने दी 8 विकेट से शिकस्त

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने दूसरे मुकाबले के लिए आज टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए विराट ब्रिगेड को इस मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.

न्यूजीलैंड ने भारत को हराया न्यूजीलैंड ने भारत को हराया
हाइलाइट्स
  • भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 111 रन का लक्ष्य

  • तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने झटके तीन विकेट

  • भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से हुआ फेल

टी20 के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से शिकस्त झेलने पड़ी है. इस हार के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई है. 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उनकी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 20 के स्कोर पर चलते बने. गुप्टिल को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन की रहा दिखाई. इसके बाद डेरिल मिशेल और कप्तान केन विलियमसन ने पारी को संभाला और संभलकर बल्लेबजी शुरू की. दोनों बल्लेबाजों ने हर खराब गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने में देर नहीं लगाई और अपनी टीम को जीत की तरफ ले गए दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 54 गेंदों पर 72 रन जोड़े. भारतीय टीम को दूसरी सफलता भी बुमराह ने दिलाई. उन्होंने डेरिल मिशेल को 49 के स्कोर पर आउट किया.  

दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे, सुपर-12 के अहम मुकाबले में विराट ब्रिगेड की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई. इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाज पूरी तरह से फेल हुई और 20 ओवर में सिर्फ 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट (3/20) और इश सोढ़ी (2/17) ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.   

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर हुआ फेल 

इस मुकाबले के तीसरे ही ओवर में ईशान किशन को 4 के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया. किशन के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर एडम मिल्ने ने शून्य के स्कोर पर रोहित शर्मा का बेहद आसान कैच छोड़ दिया. लेकिन छठे ओवर में टिम साउदी ने केएल राहुल को 18 रन पर आउट कर दिया. रोहित शर्मा भी शून्य पर मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और ईश सोढ़ी की गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद न्यूजीलैंड को ईश सोढ़ी ने दिलाई एक और बड़ी सफलता दिलाई उन्होंने कप्तान विराट कोहली को सिर्फ 9 रन पर ही चलता कर दिया. 

 ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने किया निराश

विस्फोटक बल्लेबाजी के मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज  ऋषभ पंत उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. पंत को 12 के स्कोर पर एडम मिल्ने ने बोल्ड कर दिया. इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या से विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो 24 गेंदों पर सिर्फ 23 रन ही बना सके. पंड्या को ट्रेंट बोल्ट ने मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच आउट कराया. इसी ओवर में बोल्ट ने शार्दूल ठाकुर को शून्य पर आउट किया. 

टीम इंडिया ने किए दो बदलाव- 

पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद इस मुकाबले में टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका दिया गया. इसके अलावा सूर्य कुमार यादव की जगह ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई. ईशान ने प्रैक्टिस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. 

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अपना-अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हार चुकी हैं. ऐसे में दोनों के लिए ये मैच करो या मरो मुकाबले जैसा है.  जो भी टीम यह मैच जीतेगी, सेमीफाइनल के लिए उसका दावा मजबूत हो जाएगा.


भारत की प्लेइंग-11: ईशान किशन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती  जसप्रीत बुमराह 


न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: मार्टिन गुप्टिल, डी. मिचेल, केन विलियमसन, जेम्स निशम, डी. कॉनवे, ग्लेन फीलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढी, टीम साउदी, एडम मिलन, ट्रेंट बोल्ट