scorecardresearch

Ind Vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी हार, सेमीफाइनल की राह मुश्किल

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को लगातार दूसरी हार झेलने पड़ी. न्यूजीलैंड ने विराट ब्रिगेड को 8 विकेट से शिकस्त दी. 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने आसानी इस मुकाबले को जीत लिया. इस हार के साथ टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है.

न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया
हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर

  • न्यूजीलैंड ने भारत को दी 8 विकेट से दी शिकस्त

  • वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा मैच हारी टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को लगातार दूसरी हार झेलने पड़ी. न्यूजीलैंड ने विराट ब्रिगेड को 8 विकेट से शिकस्त दी. 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 20 के स्कोर पर चलते बने. उन्हें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चलता किया. इसके बाद ओपनर बल्लेबाज  डेरिल मिशेल और कप्तान केन विलियमसन ने पारी को संभाला और अपनी टीम को जीत की तरफ ले गए. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 54 गेंदों पर 72 रन जोड़े.  डेरिल मिशेल 49 का विकेट भी बुमराह ने लिया. लेकिन कीवी टीम ने इस मुकाबले को 15वें ओवर में आसानी से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. 

भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना हुआ मुश्किल 

इस हार के साथ भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है. अब भारतीय टीम को अपने तीनों मुकाबले जीतने होंगे और न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. इसके अलावा स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ बड़े अंतर से इन मुकाबलों को जीतना होगा. 

टीम इंडिया की बल्लेबाजी हुई फेल 

इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाज पूरी तरह से फेल हुई और 20 ओवर में सिर्फ 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट (3/20) और इश सोढ़ी (2/17) ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.

ट्रेंट बोल्ट ने लिए तीन विकेट 

मुकाबले के तीसरे ही ओवर में ईशान किशन को 4 के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया. किशन के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर एडम मिल्ने ने शून्य के स्कोर पर रोहित शर्मा का बेहद आसान कैच छोड़ दिया. लेकिन छठे ओवर में टिम साउदी ने केएल राहुल को 18 रन पर आउट कर दिया.  रोहित शर्मा भी शून्य पर मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और ईश सोढ़ी की गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद न्यूजीलैंड को ईश सोढ़ी ने दिलाई एक और बड़ी सफलता दिलाई उन्होंने कप्तान विराट कोहली को सिर्फ 9 रन पर ही चलता कर दिया.  

ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने किया निराश

विस्फोटक बल्लेबाजी के मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज  ऋषभ पंत उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. पंत को 12 के स्कोर पर एडम मिल्ने ने बोल्ड कर दिया. इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या से विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो 24 गेंदों पर सिर्फ 23 रन ही बना सके. पंड्या को ट्रेंट बोल्ट ने मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच आउट कराया. इसी ओवर में बोल्ट ने शार्दूल ठाकुर को शून्य पर आउट किया. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीतने के लिए अपनी बैटिंग ऑर्डर में बड़े बदलाव किए थे. लेकिन एक बार फिर बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल हुई.