टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत के खिलाफ मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं. भुवनेश्वर कुमार और सूर्यकुमार यादव को आज के मैच में आराम दिया गया है. इनकी जगह पर शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन को टीम में जगह मिली है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी. क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अंतिम चार की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है.
अगर देखें तो भारतीय खिलाड़ी फॉर्म में हैं. काफी दिनों से यूएई में खेल रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज के साथ-साथ गेंदबाज भी नहीं चल पाए थे, लेकिन क्रिकेट में एक दिन ऐसा होता है कि खिलाड़ी क्लिक नहीं कर पाते हैं. ऐसे में पुरानी बातों को भूलाकर टीम इंडिया को एक नई शुरूआत करनी पड़ेगी. जहां बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को कीवियों के खिलाफ हल्ला बोलना होगा.
ओपनिंग जोड़ी पर रहेगा दारोमदार
बात बल्लेबाजी की करें तो आज के मुकाबले में सबसे ज्यादा दारोमदार टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी पर रहने वाला है. अगर रोहित के साथ केएल राहुल टीम को अच्छी शुरूआत देते हैं, तो फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल काफी आसान हो सकता है. क्योंकि मीडिल ऑर्डर में कप्तान विराट कोहली के साथ रिषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हैं, जो आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बटोर सकते हैं. अगर देखें तो पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में कप्तान विराट और रिषभ पंत के अलावा कोई भी बल्लेबाज स्कोर नहीं कर पाया था. नतीजा पाकिस्तान को भारतीय टीम बड़ा टारगेट नहीं दे पाई और फिर गेंदबाज छोटे टारगेट का बचाव नहीं कर पाए.
इस अहम मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान विराट कोहली ने कहा कि किसी एक खिलाड़ी को प्वाइंट आउट नहीं किया जा सकता. विकेट लेने में हम कामयाब नहीं हो पाए. खेल में कभी-कभी ऐसा होता है. इस बात की कोई गारंटी नहीं ले सकता है कि आप मैदान में जाएं और विकेट हासिल करें. हमें पता है कि हमने कहां गलती की. इस बात को स्वीकार करना चाहिए.
हार्दिक पूरी तरह से फिट हैं - विराट कोहली
आज के मैच में भारतीय गेंदबाजों को एक यूनिट की तरह की अटैक करना होगा. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार के साथ रवींद्र जडेजा वो भारतीय गेंदबाज हैं, जो किसी भी टीम की बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर सकते हैं.
हालांकि मैच से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी साफ कर दिया है कि हार्दिक पांड्या भी पूरी तरह से फिट हैं.
विराट से जब टीम में बदलाव को लेकर ये सवाल किया गया कि क्या शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है तो इस पर विराट कोहली का कहना था वो उनके प्लान में जरुर हैं. विराट साफ-साफ कुछ भी कहने से बचते नजर आए. विराट ने कहा कि शार्दुल हमारे प्लान में हैं. वह लगातार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्या वह टीम में फिट होते हैं. इसके बारे में मैं अभी नहीं बता सकता हूं. शार्दुल में काफी संभावनाएं हैं और उनके होने से टीम की ताकत काफी बढ़ जाती है.
अब विराट टीम में बदलाव के साथ आज मैदान पर उतरते हैं या फिर नहीं ये तो टॉस के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन फिलहाल इतना साफ है कि आज क्रिकेट फैन्स को एक जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. जहां टीम इंडिया जीत के लिए हर दांव लगाएगी. क्योंकि भारतीय टीम को हर हाल में अंतिम चार में पहुंचना है और इसके लिए आज जीत जरूरी है.