scorecardresearch

India vs Prime Minister XI: पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले वॉर्म अप मैच में चमके ये इंडियन खिलाड़ी, जानिए टीम में लौटे Rohit Sharma और Shubman Gill ने कैसा किया परफॉर्म?

India vs Prime Minister XI: पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले भारत और प्राइम मिनिस्टर 11 के बीच वॉर्म अप मैच हुआ. इस मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) समेत कई भारतीय खिलाड़ी चमके. जानिए किसने कैसा परफॉर्म किया?

India vs Prime Mininester XI Warm Up Match (Photo Credit: Getty Images) India vs Prime Mininester XI Warm Up Match (Photo Credit: Getty Images)
हाइलाइट्स
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच एडिलेड में होगा

  • वॉर्म अप मैच में गिल के बल्ले से रन निकले

India vs Prime Minister XI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (India vs Australia Border Gavaskar) चल रही है. पहला टेस्ट मैच भारत ने जीत लिया है. वहीं दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड (India vs Australia Adelaide Test) में 6 दिसंबर को शुरू होगा. एडिलेड में दोनों टीमों के बीच डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) होगा.

पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहलै कैनबरा में टीम इंडिया ने दो दिनों का वॉर्म अप मैच खेला. कैनबरा के मानुका ओवल में टीम इंडिया और प्राइम मिनिस्टर 11 के बीच वॉर्म अप मैच हुआ. इस वॉर्म अप मैच में भारत के खिलाड़ियों के कैसा परफॉर्म किया. आइए इस पर नजर डालते हैं.

बारिश ने बिगाड़ा खेल
कैनबरा में वॉर्म अप मैच दो दिन का होना था लेकिन बारिश ने मजा खराब कर दिया. पहले दिन बारिश की वजह से टॉस नहीं हो पाया. इसके बाद दूसरे दिन 50 ओवर का मैच करने का फैसला लिया गया. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया.

सम्बंधित ख़बरें

मैच के दौरान भी कई बार बारिश होती रही. इस वजह से मैच को कई बार रोकना पड़ा. आखिर में मैच के ओवर घटाकर 46 कर दिए. भारत और प्राइम मिनिस्टर 11 के बीच 46-46 ओवर का मैच हुआ.

बॉलिंग में चमके हर्षित
प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने पहले बैटिंग की. पहली पारी में प्राइम मिनिस्टर इलेवन 46 ओवर भी नहीं खेल पाई. प्राइम मिनिस्टर इलेवन 240 रन पर ऑल आउट हो गई. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने वॉर्म अप मैच में बॉलिंग नहीं की.

हर्षित राणा ने वॉर्म अप मैच में कमाल की बॉलिंग की. राणा ने 4 विकेट लिए. इसके अलावा आकाशदीप को भी 2 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविन्द्र जडेजा और सुंदर को 1-1 विकेट मिला.

बैटिंग में गिल का कमाल
बॉलिंग के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने भी कमाल की बैटिंग की. सबसे ज्यादा ध्यान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर था. दोनों ही बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच नहीं खेले थे. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपन करने आए.

यशस्वी जायसवाल ने 45 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं राहुल ने 27 रन बनाए. शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. गिल के बल्ले से रन निकलने शुरू हो गए लेकिन रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए.

रोहित नहीं चले
वॉर्म अप मैच में रोहित शर्मा 3 रन आउट हो गए. विराट कोहली बैटिंग करने नहीं आए. वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी ने 42-42 रन बनाए. भारत ने 46 ओवर पूरे खेले और 257 रन बनाए. ये मैच पिंक बॉल से हुआ.

प्राइम मिनिस्टर इलेवन की तरफ से स्कॉट बोलेंड भी खेलते हुए नजर आए. बोलेंड अगले मैच में इंडिया के खिलाफ जोश हेजलवुड की जगह खेलेंगे. इस प्रैक्टिस मैच में बोलेंड को एक भी विकेट नहीं मिला.