भारत ने रविवार को कैनबरा के मनुका ओवल में पिंक बॉल से खेले गए अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के पीएम इलेवन (PM XI) पर छह विकेट से आसान जीत दर्ज की. दो दिवसीय मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद सिर्फ एक दिन ही खेल हो सका. हालांकि 46-46 ओवर के मैच में भारतीय युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया.
भारत (Indian Cricket Team) ने पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 43.2 ओवर में 240 रन पर ढेर कर दिया. भारत ने इसके बाद छह विकेट से मैच में जीत दर्ज की. हालांकि खेल खत्म होने के बाद स्कोरकार्ड पर भारत के पांच विकेट गिर चुके थे. अगर आप भी उन फैन्स में से हैं जो एक अतिरिक्त विकेट का पेंच नहीं समझ पा रहे, तो चलिए आपको समझाते हैं.
कैसे गिरा भारत का एक अतिरिक्त विकेट?
दरअसल भारत जब लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो उसने 42.5 ओवर में ही 241 रन बना लिए. लेकिन क्योंकि यह एक प्रैक्टिस मैच था, इसलिए भारत के पास बल्लेबाजी करते रहने का विकल्प था. इसलिए भारत ने बल्लेबाजी करते रहने का फैसला किया. इस वक्त क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर और सरफराज खान खड़े थे.
सरफराज हालांकि 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर जैक क्लेटन का शिकार हो गए. उन्होंने चार गेंदों पर एक रन बनाया. वाशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल ने बची हुई 15 गेंदें खेलीं और 46 ओवर होने पर मैदान से बाहर गए. इस तरह भारत ने भले ही छह विकेट से मैच जीता, लेकिन मैच खत्म होने पर उसका स्कोर 257/5 था.
कैसा रहा प्रैक्टिस मैच में भारत का प्रदर्शन?
प्रैक्टिस मैच में अंगूठे की चोट से उभरकर लौटने वाले शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जड़कर अपनी फिटनेस की चिंताओं पर पूर्ण विराम लगाया. एक मैच की छुट्टी के बाद लौटने वाले रोहित शर्मा तीन रन ही बना सके, जबकि सरफराज भी एक रन बनाकर लौट गए. हालांकि बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा.
गेंदबाजों में हर्षित राणा ने जहां चार विकेट लिए, वहीं आकाशदीप ने दो विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, सुंदर और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला. ध्यान देने वाली बात यह रही कि कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा, जबकि पहले टेस्ट में दोहरे-शतक की साझेदारी करने वाली राहुल-जायसवाल की जोड़ी को ओपनिंग करने दी.
राहुल और जायसवाल कप्तान रोहित के भरोसे पर खरे उतरे. राहुल ने जहां पवेलियन लौटने से पहले 27 रन बनाए, वहीं जायसवाल ने 45 रन की पारी खेली. यह देखना फिलहाल बाकी है कि कप्तान रोहित एडिलेट पिंक बॉल टेस्ट में किस नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं.