scorecardresearch

IND vs SA 2022: आस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब अफ्रीका की बारी! कहां देख पाएंगे भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज..जान लें पूरा शेड्यूल

आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज फतह करने के बाद अब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंच गई है. जहां कल यानि 28 सितंबर को तीन टी20 मैच सीरीज का पहला मैच होगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को परखने के लिए भारत के पास ये अंतिम मौका होगा.

India Vs South Africa T20 And One Day Series 2022 India Vs South Africa T20 And One Day Series 2022
हाइलाइट्स
  • 28 सितंबर को है टी20 सीरीज का पहला मैच

  • हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को इस सीरीज से दिया गया है आराम

साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है. जहां एयरपोर्ट पर भारतीय टीम का भव्य स्वागत किया गया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम से हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को इस सीरीज से आराम दिया गया है.

श्रेयस अय्यर की हुई एंट्री

ऑलराउंडर शाहबाज अहमद और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बुधवार, 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम में हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा की जगह चुना गया है. पहला टी20 तिरुवनंतपुरम, दूसरा गुवाहाटी और तीसरा इंदौर में होगा. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए ये सीरीज किसी परीक्षा से कम नहीं है.

केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि 'टीम इंडिया 27 सितंबर को मैदान पर अभ्यास करेगी. वे शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक अभ्यास करेंगे.दक्षिण अफ्रीकी टीम दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक मैदान पर अभ्यास करेगी. टीम के कप्तान 27 सितंबर को मैच पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे'. दोनों टीमों के बीच 3 मैच की टी-20 और वनडे सीरीज़ शुरू हो रही है. 28 सितंबर से टीम इंडिया को टी-20 सीरीज खेलनी है, जबकि 6 अक्टूबर से वनडे सीरीज का आगाज आगाज़ होना है. टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम की यह आखिरी द्विपक्षीय सीरीज़ होगी.

यहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण

बता दें कि अभी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन टी20 के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. वहीं लाइव प्रसारण की बात करें तो भारत में टी-20 और वनडे सीरीज़ का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर ही किया जाएगा. स्टार के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषा में मैच का प्रसारण होगा.

कब और कहां होंगे मैच?

  • पहला टी-20: 28 सितंबर, तिरुवनन्तपुरम, 7.30 PM

  • दूसरा टी-20: 2 अक्टूबर, गोवाहटी, 7.30 PM

  • तीसरा टी-20: 4 अक्टूबर, इंदौर, 7.30 PM 

  • पहला वनडे: 6 अक्टूबर, लखनऊ, 1.30 PM

  • दूसरा वनडे: 9 अक्टूबर, रांची, 1.30 PM

  • तीसरा वनडे: 11 अक्टूबर, दिल्ली, 1.30 PM

भारत और अफ्रीका की टी-20 टीम में कौन-कौन? 

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

साउथ अफ्रीका: तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मर्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगीदी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, यॉर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन, ए. फेलुक्वायो

वनडे सीरीज़ अफ्रीकी टीम:

साउथ अफ्रीका: तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, रेज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, यानेमन मलान, एडन मर्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगीदी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ए. फेलुक्वायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी