scorecardresearch

IND vs SA, Under-19 World Cup: लगातार 5वीं बार फाइनल में पहुंचा भारत...उदय-सचिन की जोड़ी ने किया कमाल

टीम ने 9वीं बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई है. 11 फरवरी को भारत का फाइनल में मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता (ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान) टीम से होगा. दूसरा सेमीफाइनल ऑस्टेलिया और पाकिस्तान के बीच 8 फरवरी को होना है.

Under-19 WC Semi-Final Under-19 WC Semi-Final

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. 245 रनों का पीछा करते हुए, उदय सहारन (81) और सचिन धास (96) ने अर्धशतक बनाकर भारत के टॉप आर्डर की लड़खड़ाती पारी को संभाला. इससे पहले, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और रिचर्ड सेलेट्सवेन ने अर्धशतक जमाकर दक्षिण अफ्रीका को 244/7 का स्कोर बनाने में मदद की. भारत के लिए राज लिम्बानी ने तीन विकेट लिए जबकि मुशीर खान ने भी दो विकेट हासिल किए. इससे पहले, भारत के कप्तान उदय सहारन ने मंगलवार को अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.

171 रनों की साझेदारी 
साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 244 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका से मिले टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 32 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में उदय और सचिन (Uday Saharan & Sachin Dhas) के बीच पांचवें विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी ने गेम में टीम की वापस कराई.

सचिन धास ने 96 रन और कप्तान उदय सहारन ने 81 रन का साझेदारी की. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 171 रन जोड़े. 

9वीं बार फाइनल में टीम इंडिया
फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम की टक्कर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान से होगी. दूसरा सेमीफाइनल ऑस्टेलिया और पाकिस्तान के बीच 8 फरवरी, गुरुवार को खेला जाना है. ये तय करेगा की फाइनल में भारत का मुकाबला किससे होगा. बता दें कि भारतीय टीम पांच बार अंडर-19 का खिताब जीत चुकी है और 3 बार उसे फाइनल में हार मिली है. टीम अब 9वीं बार फाइनल में पहुंची है. साउथ अफ्रीका अब तक सिर्फ एक ही बार चैंपियन बन पाया वो भी साल 2014 में जबकि दो बार उसे हार का सामना करना पड़ा.