भारत तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की जोरदार जीत के बाद सीधे मंगलवार 10 जनवरी को गुवाहाटी में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलना शुरू करेगी. इस मुकाबले से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों की वापसी होगी. बता दें कि कुछ समय के ब्रेक के बाद कोहली, रोहित और के एल राहुल को टीम में वापसी दी गई है. मोहम्मद शमी भी काफी समय से चोट से जूझ रहे थे, उनकी भी टीम में वापसी होनी है. ये मुकाबल बेहद रोमांचक होने वाला है. इसी साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिहाज से भी भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है.वनडे वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाना है.
इल हिसाब से सभी की नजरें कैप्टन रोहित के बल्ले पर होगी. भारतीय कप्तान अंगूठे की इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं जबकि कोहली को लंबा ब्रेक दिया गया था. कोहली ने पिछले दिनों IPL तक टी-20 से ब्रेक लेने का फैसला लिया है. केएल राहुल की फॉर्म भी सेलेक्टर्स की चिंता का विषय होगा. हालांकि लोगों को जसप्रीत बुमराह की वापसी की भी उम्मीद थी लेकिन सेलेक्टर्स ने उसे अभी के लिए टाल दिया है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे. जबकि बांग्लादेश दौरे पर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले ईशान किशन नहीं खेलेंगे.
कहां होगा मैच?
भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे मैच बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी (असम) में खेला जाएगा.
कितने बजे होगा टॉस?
भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा और श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका मंगलवार, 10 जनवरी को दोपहर 1 बजे (आईएसटी) टॉस करेंगे. भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे मैच दोपहर करीब 1.30 बजे (IST) शुरू होगा.
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
टीवी पर, भारत बनाम श्रीलंका पहले वनडे मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और एचडी चैनल) पर किया जाएगा. भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे मैच Disney+ Hotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
भारत वनडे टीम (प्लेइंग 11): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, इशान किशन, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
श्रीलंका वनडे टीम (प्लेइंग 11): दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसाल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, चमक करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमारा, एशेन बंडारा, नुवानिडू फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, डुनिथ वेलालेज, कसुन राजिथा, जेफरी वांडरसे, सदीरा समरविक्रमा.