भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौर का आगाज होने वाला है. कल यानी 12 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. ये टेस्ट मैच विंडसर पार्क में खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा की सेना पहले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस टेस्ट के दौरान मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? पिच कैसी है? भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच फैंस कैसे और देख सकते हैं? चलिए इन तमाम चीजों के बारे में बताते हैं.
कब और कहां खेला जाएगा पहला टेस्ट-
भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे का आगाज टेस्ट मैच के साथ होगा. 12 जुलाई से पहला टेस्ट मैच विंडसर पार्क में खेला जाएगा. भारतीय समय के मुताबिक टेस्ट मैच की शुरुआत शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा. जबकि अगले दिन सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगा.
कहां देख सकते हैं टेस्ट मैच-
फैंस को भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार है. फैंस टीवी पर टेस्ट मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. दर्शक इस मैच को डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर मुफ्त में होगी. फैंस बिना पैसे दिए खेल का लुत्फ उठा सकते हैं.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है. पहले टेस्ट में बारिश के खलल डालने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पहले दिन अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा दिन में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. जिसकी रफ्तार करीब 24 किमी प्रति घंटा हो सकती है. पहले दिन बारिश के 60 फीसदी आसार हैं. बाकी दिन बीच-बीच में बारिश हो सकती है. टेस्ट मैच के आखिरी दिन तेज बारिश होने की संभावना है.
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया-
भारतीय टीम रोहित शर्मा का अगुवाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर गई है. इसके अलावा टीम में शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएएस भरत, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी शामिल हैं.
भारत का वेस्टइंडीज दौरा-
इस दौरे के दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. जबकि 27 जुलाई से 3 वनडे खेले जाएंगे. इसके अलावा 5 टी20 मैच भी खेले जाएंगे. टी20 मुकाबले 3 अगस्त से खेले जाएंगे. 27 और 29 जुलाई को वनडे मुकाबला खेला जाएगा. जबकि 3, 6, 8, 12, 13 अगस्त को टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. टी20 सीरीज के सभी मैच शाम 8 बजे से शुरू होंगे.
टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम-
वेस्टइंडीज ने क्रैग ब्रैथवेट को कप्तान बनाया है. इसके अलावा जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक एथानेज, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शेनन गेब्रियल, जैसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रिफर, केमार रोच और जोमेल वरिकन टीम में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: