scorecardresearch

India vs West Indies 3rd ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की बड़ी जीत, 200 रनों से मैच जीतकर सीरीज की अपने नाम

India vs West Indies 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से जीत लिया है. भारत ने निर्णायक मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करके सीरीज को अपना नाम किया है.

Team India won by 200 runs Team India won by 200 runs
हाइलाइट्स
  • चार भारतीय खिलाड़ियों ने लगाया अर्धशतक 

  • बल्लेबाज और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन 

भारत ने त्रिनिदाद और टोबैगो के ब्रायन लारा स्टेडियम में अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 200 रनों से हरा दिया. दूसरे वनडे में खराब प्रदर्शन के बाद भारत ने तीसरे वनडे में जोरदार वापसी की और 351 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 151 रन पर ढेर हो गई और भारत ने सीरीज जीत ली. यह सीरीज जीतने के बाद अब भारत वर्ल्ड कप मिशन के लिए तैयार है. आखिरी मैच में भारतीय टीम ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. भारत के खलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 351 रन बनाए. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम 35.3 ओवर में सिर्फ 151 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. 

इन चार खिलाड़ियों ने लगाया अर्धशतक 
बात भारतीय टीम की करें तो भारत के बल्लेबाजों ने आखिरी तक मोर्चा संभाला. शुभनम गिल, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, और ईशान किसान ने अर्धशतक बनाए. उनके बेहतरीन खेल ने भारत को लीडिंग पॉजिशन में बनाए रखा. 

शुभनम गिल ने 92 गेंदों में 85 रन बनाए तो वहीं, संजू सैमसन ने 41 गेंदों में 51 रन बनाकर कमाल किया. किशन और गिल की साझेदारी ने भारत को बढ़त दिलाने में मदद की. इस मैच में ईशान किशन ने 64 रनों में 77 रन बनाए और अपना छठा अर्धशतक पूरा किया. वहीं, हार्दिक पंड्या ने 70 रनों का योगदान दिया. 

बल्लेबाज और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन 
भारतीय टीम हर तरह से वेस्ट इंडीज की टीम से मजबूत रही. भारत के ओपनर्स ने टीम को सही मजबूती दी तो वहीं इस मैच में मिडिल ऑर्डर भी सफल रहा. गिल और किशन ने 143 रनों की साझेदारी करके मैच का रूख शुरू से ही जीत की तरफ रखा. बल्लेबाजों के कारनामे के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और देखते ही देखते वेस्टइंडीज की टीम को ढेर कर दिया. 

इस मैच में स्पिन और तेज गेंदबाज सफल रहे. शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार की शानदार गेंदबाजी रही. ठाकुर ने 37 रन देकर चार विकेट चटकाए तो वहीं मुकेश ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए. मुकेश ने तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर को बिगाड़ दिया और इसके बाद उनके लिए संभलना मुश्किल हो गया.

151 रन पर ढेर हुई वेस्टइंडीज टीम 
भारत के विशाल स्कोर 351 का पीछा करने के लक्ष्य से टीम वेस्टइंडीज मैदान में उतरी. लेकिन पहले ही ओवर से उनके इस सपने पर पानी फिर गया. दरअसल, पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही मुकेश कुमार ने ब्रैंडन किंग का विकेट चटका लिया. तब तक वेस्ट इंडीज का खाता भी नहीं खुला था. 

इसके बाद, मुकेश कुमार ने दूसरे ओवर की छठी बॉल पर काइल मेयर्स को अपना निशाना बनाया. काइल मेयर्स मात्र 4 रन बनाकर उट हो गए. उनके बाद, मुकेश कुमार ने शाई होप को चलता किया जिन्होंने 5 रन बनाए. मुकेश के तीन विकेट लेने के बाद उनादकट ने चौथा विकेट केसी कार्टी का चटकाया. कार्टी सिर्फ 6 रन बनाकर लौट गए. 

शार्दुल ठाकुर ने वेस्ट इंडीज का पांचवा विकेट लिया. ठाकुर ने हेटमायर को 4 रन बनाने के बाद चलता किया. इसके बाद रोमारियो शेफर्ड 8 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें भी ठाकुर ने ही वापस पवेलियन भेजा. वेस्टइंडीज के एलीट एथनाज 32 रन बनाकर, यानिक कारिया 19 रन बनाकर और अल्जारी जोसेफ 26 रन बनाकर आउट हो गए. जेडन सील्स एक रन बनाकर आउट हुए तो गुडाकेश मोटी 39 रनों के साथ नाबाद रहे.