scorecardresearch

India vs West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से जीती सीरीज, अपने नाम किया यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ind vs WI: रविवार को भारत ने वेस्ट इंडीज को हराकर तीन मैच की सीरीज अपने नाम कर ली. भारत ने वेस्ट इंडीज को दो विकेट से हराया. इसके साथ ही भारत ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.

India won match against WI (Photo: Instagram) India won match against WI (Photo: Instagram)
हाइलाइट्स
  • होप ने ओपनिंग करते हुए 135 गेंदों में 115 रन बनाए

  • वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 311 रनों का लक्ष्य दिया था

भारत ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को दो विकेट से हराया. इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली. बल्लेबाजी करने उतरे शाई होप ने शानदार शतक जमाया, और निकोलस पूरन ने अर्धशतक बनाकर वेस्टइंडीज को छह विकेट के नुकसान पर 311 रन तक पहुंचाया. 

होप ने ओपनिंग करते हुए 135 गेंदों में 115 रन बनाए, जबकि पूरन ने 77 गेंदों में 74 रन बनाए. वहीं, भारत के लिए, शार्दुल ठाकुर ने सबसे अधिक विकेट लिए. ठाकुर ने 7 ओवर में 54 रन देकर तीन विकेट लिए. 

अक्षर पटेल ने खेली दमदार पारी 
बात अगर भारत की बल्लेबाजी की करें तो, लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस अय्यर (63) और संजू सैमसन (54) ने शानदार अर्धशतक जड़े. लेकिन अक्षर पटेल की नाबाद 35 गेंदों में 64 रनों की पारी ने भारत को जीत तक पहुंचा दिया. जीत के लिए 312 रनों का पीछा करते हुए, भारत को 24 गेंदों में 32 रन की जरूरत थी. 

अक्षर ने रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर लगातार दो चौके लगाकर 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. अवेश खान ने भी उसी ओवर में एक चौका लगाया, और भारत ने 47वें ओवर में 13 रन बनाए. इसके बाद अल्जारी जोसेफ ने 48वें ओवर में चार रन बनाए. 

भारत ने बनाया यह रिकॉर्ड 
भारत ने मैच जीतकर न सिर्फ सीरीज अपने नाम की बल्कि एक खास रिकॉर्ड भी बनाया. दरअसल, इस सीरीज को जीतकर, भारत ने वनडे क्रिकेट में  वेस्टइंडीज पर लगातार 12वीं सीरीज जीत हासिल की है. और किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. 

आपको बता दें कि भारत से पहले, इस मामले में पिछला रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था. क्योंकि पाकिस्तानी टीम ने जिम्बाब्वे को लगातार 11 वनडे सीरीज में हराया है.