scorecardresearch

India vs West Indies Women T20 2024: 4,4,4...4,6,4,6 रन! लगातार 7 गेंदों को भेजा बाउंड्री पार, Smriti Mandhana ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी

IND W vs WI W: महिला टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले स्मृति मंधाना ने विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 47 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. इस दौरान मंधाना ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. उधर, रिचा घोष ने 18 गेंदों में 50 रन बनाकर सबसे तेज फिफ्टी बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

Smriti Mandhana Smriti Mandhana

भारत-वेस्टइंडीज महिला टी20 सीरीज में कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार पारी खेली. उन्होंने इस पारी की बदौलत कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. मंधाना 47 गेंदों में 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान कप्तान ने लगातार 7 गेंदों को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा. इसमें 2 गगनचुंबी सिक्सर भी शामिल थे.

4,4,4...4,6,4,6 रन-
इस टी20 मैच के दौरान कप्तान स्मृति मंधाना ने लगातर 7 गेंदों को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा. उन्होंने ये कारनामा तीसरे और चौथे ओवर में किया. पहले मंधाना ने तीसरे ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर चौका जड़ा. उसके बाद चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक मिलते ही चौका जड़ दिया. इसके बाद तीसरे गेंद पर छक्का, चौथी केंद पर चौका, 5वीं गेंद पर छक्का जड़ दिया.

स्मृति ने तूफानी पारी से तोड़े कई रिकॉर्ड-
टीम इंडिया की कप्तान स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. इस दौरान मंधाना ने टी20 क्रिकेट में 500 चौके भी पूरे कर लिए. इसके साथ ही, मंधाना दुनिया में टी20 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. स्मृति ने 506 चौके लगाए. उन्होंने सूजी बेट्स का रिकॉर्ड तोड़ा है. सूजी ने 505 चौके लगाए हैं.

सम्बंधित ख़बरें

मंधाना ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और एक छक्का लगाया. ये उनका लगातार तीसरा अर्धशतक था. स्मृति मंधाना महिला टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. उन्होंने इस साल खेले गए 23 मैचों में 763 रन बनाए और इतिहास रच दिया. इसके साथ ही स्मृति ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 50प्लस रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने इस साल 8 अर्धशतक बनाए हैं.

टीम इंडिया ने जीता मैच-
मुंबई में खेले गए टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टी20 में ये टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ 201 रन बनाए थे.

टीम इंडिया ने इस मुकाबले वेस्टइंडीज को 60 रनों से हरा दिया. वेस्टइंडीज की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन पर सिमट गई. इस मैच में स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. जबकि शानदार पारी खेलने वाली रिचा घोष को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारत ने ये सीरीज 2-1 से जीत ली है.

रिचा घोष की धमाकेदार पारी-
स्मृति मंधाना की रिकॉर्डतोड़ पारी के अलावा इस मैच में रिचा घोष ने धमाकेदार पारी खेली. 21 साल की रिचा ने 21 गेंदों में 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान रिचा ने 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और ऑस्ट्रेलिया की फोएबे चिलफील्ड के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की.

ये भी पढ़ें: