
भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला गया. इसमें भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया.
इस तरह से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने साल 2025 की पहली जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा रहे. अर्शदीप और वरुण ने अपने गेंदबाजी से अंग्रेजों को छकाया तो वहीं अभिषेक ने अपने बल्ले से जमकर ठोका. इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए भारत को जीत के लिए 133 रनों का टारगेट दिया. भारत ने इसे 12.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर चेज कर लिया. अब भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा मैच 25 जनवरी 2025 को चेन्नई में खेला जाएगा.
इंग्लैंड की टीम पूरे मैच के दौरान रही दबाव में
टीम इंडिया के कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. उनके इस फैसले को अर्शदीप और वरुण ने सही साबित किया. अर्शदीप ने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को आउट कर दिया. इसके बाद अर्शदीप ने अपने अगले ओवर में बेन डकेट को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट लेते ही अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया. वह टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए.
उन्होंने युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जिन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट लिए थे. अर्शदीप ने अपने 61वें मैच में 97 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की. अर्शदीप सिंह ने जो दबाव बनाया उससे इंग्लैंड की टीम पूरे मैच में बाहर नहीं निकल सकी. रही-सही कसर वरुण, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने पूरी कर दी. हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. वरुण चक्रवर्ती तीन विकेट लेकर भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे.
इंग्लैंड के इतने बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सके
दबाव में भी इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने अच्छी पारी खेली और 68 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे. बटलर ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए. हैरी ब्रूक ने 17 रन और जोफ्रा आर्चर ने अपनी टीम के लिए 12 रनों का योगदान दिया. बेन डकेट (4 रन) और जैकब बेथेल (7 रन) समेत इंग्लैंड के 6 प्लेयर दहाई अंक में नहीं पहुंच सके. फिल साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन शून्य रन पर आउट हुए. इस तरह से इंग्लैंड की पूरी टीम 20 ओवर में 132 रन ही बना सकी.
अभिषेक शर्मा ने की तूफानी बल्लेबाजी
जीत के लिए आसान 133 रनों को पाने में इंडिया के बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हुई. ओपनर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. संजू और अभिषेक ने 4.2 ओवर में 41 रन की साझेदारी की. संजू 20 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव शून्य रन पर चलते बने.
उधर, बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे. उन्होंने 34 गेंदों में कुल 79 रनों की पारी खेली. इसमें उनके 8 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. अभिषेक जब आउट हुए तब तक भारत 125 रन बना चुका था. तिलक वर्मा 19 रन और हार्दिक पंड्या 3 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने यह मैच 12.5 ओवर में जीत लिया.
भारतीय प्लेइंग-11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.