scorecardresearch

ICC Rankings: मोहम्मद रिजवान को पछाड़ सूर्यकुमार यादव बने टी-20 के नंबर वन बल्लेबाज

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बुधवार को टी-20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए. यादव ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर टी-20 में शीर्ष रैंकिंग हासिल की है. पिछले साल मार्च में भारत के लिए सूर्यकुमार ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने देश के लिए 37 मैचों में एक शतक और 11 अर्द्धशतक बनाकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपने को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के रूप में स्थापित किया है.

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव. भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव.
हाइलाइट्स
  • 37 मैचों में एक शतक और 11 अर्द्धशतक बनाए हैं सूर्यकुमार

  • सबसे छोटे प्रारूप में अपने को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के रूप में किया है स्थापित

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बुधवार को टी-20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए. यादव ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर टी-20 में शीर्ष रैंकिंग हासिल की है. पिछले साल मार्च में भारत के लिए सूर्यकुमार ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने देश के लिए 37 मैचों में एक शतक और 11 अर्द्धशतक बनाकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपने को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के रूप में स्थापित किया है. 32 वर्षीय यादव ने भारत के लिए 13 वनडे भी खेले हैं. यादव के 863 अंक और रिजवान के 842 अंक हो गए हैं. न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे 792 अंकों के साथ शीर्ष तीन में हैं. विराट कोहली भी 638 प्वाइंट के साथ 10वें स्थान पर हैं.

सूर्यकुमार का बेहतरीन फॉर्म जारी 
अभी हो रहे टी-20 वर्ल्डकप के चार मैचों में सूर्यकुमार का बेहतरीन फॉर्म जारी है. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंद में 51 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल हालात में 68 रन बनाए. बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंद पर 30 रन बनाए. इस तरह चार मैचों में उन्होंने 164 रन बनाए हैं.

लगातार बोल रहा है बल्ला
मार्च 2021 में भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से सूर्यकुमार यादव का बल्ला लगातार बोला है. इस साल 27 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 183.90 की स्ट्राइक रेट से 960 रन बनाए हैं. इनमें आठ हॉफ सेंचुरी और इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन की पारी भी शामिल है.

टीम इंडिया में आने से पहले आईपीएल में खुद को किया साबित 
डेब्यू के बाद से सूर्यकुमार यादव ने टी-20 इंटरनेशनल में 38 मैच खेले. इनमें उन्होंने 177.31 के स्ट्राइक रेट से 1204 रन बनाए. इनमें 11 फिफ्टी और एक सेंचुरी शामिल है. टीम इंडिया में आने से पहले उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खुद को साबित किया. आईपीएल में 136.78 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.