
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को जीत के तुरंत बाद मसूरी पहुंच गए थे. यहां पर उनकी बहन की शादी हुई है. विकेटकीपर बल्लेबाज की बहन साक्षी पंत शादी के बंधन में बंध गई हैं. खुशी की शादी आईटीसी होटल, द सेवॉय में हुई. दिलचस्प बात है कि ऋषभ की बहन की शादी में एमएस धोनी और सुरेश रैना भी पहुंचे.
क्रिकेटरों ने डांस फ्लोर पर धमाल मचाया
क्रिकेट फैन्स के लिए खुशी की शादी का जश्न बेहद मजेदार रहा, क्योंकि धोनी, रैना और पंत के साथ में डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. क्रिकेट के मैदान पर अपनी दोस्ती के लिए मशहूर तीनों ने जश्न में अपना अंदाज दिखाया.
कौन हैं साक्षी पंत
ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने लंदन के हर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री की है. वह प्रोफेशनल तौर पर नेशनल फ़ार्मेसी एसोसिएशन से जुड़ी हुई हैं. इससे पहले, वह लिस्टर हॉस्पिटल जैसे कुछ जाने-माने संगठनों के साथ काम कर चुकी हैं. साक्षी और ऋषभ का रिश्ता आम बहन-भाइयों के रिश्ते की तरह गहरा है. साक्षी हर कदम पर अपने भाई के साथ खड़ी रही हैं. खासकर जब जानलेवा एक्सीडेंट के बाद ऋषभ रिकवर कर रहे थे तब भी वह अपने भाई का सहारा बनीं.
कौन हैं अंकित चौधरी
वहीं बात साक्षी के पति की करें तो उन्होंने अंकित चौधरी से शादी की है. अंकित और साक्षी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. यह कपल लगभग एक दशक से साथ है. साक्षी ने पहली बार 6 जनवरी, 2024 को सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की घोषणा की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "नौ साल और अभी भी गिनती जारी है." अंकित का कारोबार लंदन में है. वह ELITE E2 ग्रुप के बोर्ड मेंबर हैं, जो शिक्षा और पर्यावरण क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है. वहीं, लिंक्डइन पर मौजूद एक प्रोफाइल के मुताबिक, अंकित एक्सिस बैंक में डेटा मैनेजर के तौर पर काम कर चुके हैं.