scorecardresearch

Indian Premiere League 2025: Bumrah, Samson, Nitish Reddy... चोट के कारण कौन हुआ आईपीएल से बाहर, किसने की फिट होकर वापसी, जानिए

Indian Premiere League: बुमराह के अलावा संजू सैमसन, नीतीश रेड्डी, मोहसिन खान, मयंक यादव और आवेश खान इस समय बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA)में हैं. आइए जानते हैं इनमें से कौनसे खिलाड़ी फिट हो गए हैं और कौनसे खिलाड़ी चोट की वजह से आईपीएल से बाहर रह सकते हैं.

आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को होगी. आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को होगी.
हाइलाइट्स
  • 22 मार्च को शुरू होगा आईपीएल

  • पहले मैच में भिड़ेंगे आरसीबी-केकेआर

  • बुमराह, आवेश, मोहसिन सहित कई पेसरों की फिटनेस पर संशय

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में समाप्त हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह की इंजरी भारत के लिए बड़ा झटका साबित हुई. हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premiere League 2025) से ठीक पहले सिर्फ बुमराह ही नहीं, कई अहम खिलाड़ियों की फिटनेस पर संशय बना हुआ है. 
बुमराह के अलावा संजू सैमसन, नीतीश रेड्डी, मोहसिन खान, मयंक यादव और आवेश खान इस समय बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA)में हैं. आइए जानते हैं इनमें से कौनसे खिलाड़ी फिट हो गए हैं और कौनसे खिलाड़ी चोट की वजह से आईपीएल से बाहर रह सकते हैं.

आईपीएल खेलेंगे बुमराह?
छह जनवरी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह कमर में दर्द की शिकायत के बाद मैदान से बाहर चले गए थे. वह इस समय बेंगलुरु में रिहैब से गुज़र रहे हैं. क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि निवर्तमान बीसीसीआई स्पोर्ट्स साइंस प्रमुख नितिन पटेल व्यक्तिगत रूप से बुमराह की निगरानी कर रहे हैं. 

संभावना है कि बुमराह को महीने के अंत तक आराम मिल जाएगा, लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वह मुंबई इंडियंस के लिए कब खेल पाएंगे.  ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि बुमराह अप्रैल के शुरुआती हिस्से में फिट हो जाएंगे और मुंबई इंडियन्स के लिए खेल सकेंगे. मुंबई को मार्च में तीन मैच खेलने हैं.

सम्बंधित ख़बरें

सैमसन की विकेटकीपिंग पर सवाल
संजू सैमसन को पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में फ्रैक्चर होने के बाद सर्जरी करवानी पड़ी थी. वह जल्द ही एनसीए से रिलीज़ होकर राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ सकते हैं. क्रिकबज़ ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि वह बल्लेबाजी का फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं लेकिन विकेटकीपिंग का टेस्ट अब तक पास नहीं किया है. 

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को पूरी या अधूरी मंजूरी मिलने से पहले अगले कुछ दिनों में विकेटकीपिंग के कुछ टेस्ट देने होंगे. अगर सैमसन विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं होते तो युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल विकेट के पीछे उनकी जगह लेंगे. हालांकि कप्तान सैमसन का आईपीएल केलना लगभग तय है. रॉयल्स अपना पहला मैच 23 मार्च को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेंगे.

सुपरजायंट्स के तीन पेसरों पर सवालिया निशान
इस बीच, लखनऊ सुपरजायंट्स के तीन तेज गेंदबाज मयंक, मोहसिन और आवेश एनसीए की ओर से हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं. मयंक पीठ दर्द के कारण अक्टूबर 2024 से क्रिकेट से दूर हैं. आवेश घुटने की कार्टिलेज के लिए रिहैब से गुजर रहे हैं. मोहसिन की चोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. 

फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि इनमें से कम से कम दो 24 मार्च को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपरजायंट्स के पहले मैच की शुरुआत से पहले फिट होकर मैदान पर लौट आएंगे. 

सनराइजर्स में लौटेंगे नीतीश रेड्डी
इस बीच पिछले साल की फाइनलिस्ट फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी अच्छी खबर है. नितीश कुमार रेड्डी को बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम ने खेलने की अनुमति दे दी है. सनराइजर्स का पहला मैच 23 मार्च को रॉयल्स के खिलाफ होगा. नितीश रविवार को शुरू होने वाले प्री-टूर्नामेंट कैंप में सनराइजर्स टीम के साथ जुड़ सकते हैं. 

नीतीश पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में साइड स्ट्रेन आने के कारण खेल से दूर हो गए थे. क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की सुबह यो-यो टेस्ट पास करके नितीश ने खुद को पूरी तरह फिट साबित कर दिया है. यो-यो टेस्ट पास करने के लिए कम से कम 16.5 नंबर लाने होते हैं, जबकि नीतीश का स्कोर 18 था.