scorecardresearch

Indian Premiere League 2025: आईपीएल में Retired Out होने वाले चौथे खिलाड़ी बने Tilak Verma, जानिए उनसे पहले किन खिलाड़ियों के लिए इस्तेमाल हुआ यह नियम

तिलक जब मैदान से बाहर गए तब मुंबई को सात गेंदों पर 24 रन की जरूरत थी. टीम के पास पांच विकेट बचे थे. तिलक के रिटायर होने के बाद भी मुंबई लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और लखनऊ 12 रन से मुकाबला जीत गई.

तिलक वर्मा तिलक वर्मा

तिलक वर्मा आईपीएल में रिटायर होने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज ने शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में सात गेंदें शेष रहते मैदान से बाहर चले गए. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे तिलक ने 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 23 गेंदों पर 25 रन बनाए.

क्यों लिया गया रिटायर करने का फैसला?
तिलक जब मैदान से बाहर गए तब मुंबई को सात गेंदों पर 24 रन की जरूरत थी. टीम के पास पांच विकेट बचे थे. तिलक के रिटायर होने के बाद भी मुंबई लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और लखनऊ 12 रन से मुकाबला जीत गई. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि तिलक को रिटायर करने का फैसला उनका था.

जयवर्धने ने कहा, "वह रन बनाने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका. हमने आखिरी कुछ ओवरों तक इंतजार किया. उम्मीद थी कि वह अपनी लय हासिल कर लेगा क्योंकि उसने पिच पर समय बिताया था. हमें अंत में लगा कि अब किसी नए खिलाड़ी को (पिच पर भेजने की) जरूरत थी. यह सब क्रिकेट में होता रहता है. उसे बाहर निकालना अच्छा नहीं था लेकिन मुझे ऐसा करना पड़ा."

सम्बंधित ख़बरें

तिलक के होते हुए कैसे फिसला मैच?
जब तिलक बल्लेबाजी के लिए आए तो मुंबई का स्कोर 8.1 ओवर में 86/3 था. तिलक ने सूर्यकुमार यादव के साथ चौथे विकेट के लिए 48 गेंदों पर 66 रन जोड़े. सूर्यकुमार ने जहां इस साझेदारी में 30 गेंदों पर 46 रन का योगदान दिया. वहीं तिलक 18 गेंदों पर 17 रन ही बना सके.

सूर्यकुमार के आउट होने पर मुंबई को आखिरी 23 गेंदों पर 52 रन चाहिए थे. तिलक क्रीज पर अपनी अंतिम पांच गेंदों पर आठ रन ही बना सके. आखिर दूसरे छोर पर खड़े कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें रिटायर आउट करने का फैसला किया.

पहले भी तीन बार रिटायर हुए बल्लेबाज
आईपीएल में किसी खिलाड़ी के रिटायर्ड आउट होने की सबसे पहली घटना केवल तीन साल पुरानी है. उस समय राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. जब रॉयल्स की पारी में सिर्फ 10 गेंदें बची थीं तब अश्विन ने रिटायर्ड आउट होकर रियान पराग को क्रीज पर आने का मौका दिया.

उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया ताकि टीम आखिरी ओवर में अच्छे रन जोड़कर लखनऊ के सामने एक मजबूत स्कोर खड़ा कर सके. इसके अलावा आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के अथर्व ताइडे और मुंबई इंडियन्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स के  साई सुदर्शन भी रिटायर्ड आउट हो चुके हैं.