आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन 72 खिलाड़ियों को टीम मिली. बचे हुए खिलाड़ियों पर बोली लगेगी सोमवार यानी कल. भारतीय समयानुसार 3:30 बजे. जीएनटी टीवी पर पढ़िए सारी लाइव अपडेट्स.
पिछले तीन साल से केकेआर का हिस्सा रहे वैभव के लिए कोलकाता ने दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला किया. और 1.80 करोड़ रुपए में उन्हें खरीद लिया.
दिल्ली कैपिटल्स ने मोहित शर्मा को 2.20 करोड़ रुपए में अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया है. इससे पहले मोहित गुजरात टाइटन्स का हिस्सा थे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रसिख डार को छह करोड़ में खरीद लिया है. रसीख की बोली 30 लाख से लगना शुरू हुई. आरसीबी दो करोड़ में रसिख को खरीदने वाली थी कि तभी दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम का इस्तेमाल करने का फैसला किया. कैपिटल्स दो करोड़ में डार को वापस लेने के लिए तैयार थी. लेकिन बेंगलुरु ने इसके जवाब में छह करोड़ की रकम देने का फैसला किया. दिल्ली ने इसके बाद हाथ पीछे खींच लिए. इसी के साथ डार इस आईपीएल ऑक्शन के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं.
मिन्ज़ के लिए पहली बोली चेन्नई ने लगाई लेकिन मुंबई ने इस खिलाड़ी को अपने जत्थे में शामिल कर लिया.
यह विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स में था. हालांकि इन्होंने कैपिटल्स के लिए सिर्फ चार मैच खेले थे.
इस मिडल ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज ने पिछला सीजन पंजाब किंग्स में गुजारा था.
लोमरोर अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे.